scorecardresearch
 

Omicron के केस देश में साढ़े तीन सौ के पार, 33% मरीज एक दिन में बढ़े

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार ने अस्पतालों से लेकर दवाओं तक तैयारियां मजबूत कर ली हैं. साथ ही होम आइसोलेशन को लेकर भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. लेकिन जरूरी है कि हमें इसे खतरे से सावधान रहना होगा.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में 37000 हजार बेड-ऑक्सीजन का स्टॉक बढ़ाने की तैयारी
  • 32 जरूरी दवाओं की खरीद के लिए सरकार उठा रही कदम

कोविड-19 (COVID-19) के नए (OMICRON VARIANT) का भारत में घातक रूप दिखना शुरू हो चुका है. हालात ये हैं कि देशभर में ओमिक्रॉन के कुल 358 केस सामने आ चुके हैं. बीते दिन से नए केसों की तुलना करें तो देश में एक दिन में 33 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं. जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे हैं, इसे लेकर सरकार औऱ स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट मोड में आ गया है. दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि इस खतरे से लड़ने के लिए सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है. इसके लिए 37000 हजार बेड और 32 जरूरी दवाओं के स्टॉक के साथ ही ऑक्सीजन के स्टॉक को लेकर फोकस किया जा रहा है.

Advertisement


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार ने अस्पतालों से लेकर दवाओं तक तैयारियां मजबूत कर ली हैं. साथ ही होम आइसोलेशन को लेकर भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. लेकिन जरूरी है कि हमें इसे खतरे से सावधान रहना होगा. हम सतर्क रहेंगे तभी ओमिक्रॉन के प्रसार पर ब्रेक लगेगा. बता दें कि दिल्ली में 21 दिसंबर तक कोविड के 289 सक्रिय केस होम आइसोलेशन में थे. बता दें कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 125 मामले दर्ज किए गए थे, जो 22 जून के बाद सबसे अधिक हैं. 

'ऑक्सीजन भंडारण क्षमता बढ़ाने को उठाए कदम'

COVID-19 के खतरे से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने उपकरणों की खरीद, ऑक्सीजन भंडारण क्षमता बढ़ाने और दवाओं के स्टॉक के लिए बड़े कदम उठाए हैं. बीते दिन हुई मीटिंग में सरकार ने बताया कि कोरोना के संकट से लोगों को बचाने के लिए 37,000 बेड तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही बच्चों के लिए 2,328 डेडिकेटेड बेड हैं. इसके अलावा संक्रमण के इलाज के लिए 32 तरह की जरूरी दवाओं की खरीद की तैयारी की जा रही है.

Advertisement


'पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर का पर्याप्त स्टॉक'

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के कोविड के डेडिकेटेड अस्पतालों में फिलहाल 9035 बेड हैं, इनमें से 8825 बेड खाली हैं. इसके साथ ही 8,424 बेडों पर ऑक्सीजन की सुविधा है. इसमें से 97.55 प्रतिशत बेड फिलहाल खाली हैं. सरकार की ओर से बताया गया कि कोरोना की तैयारियों के चलते दिल्ली में 2,796 आईसीयू बेड और 1,382 वेंटिलेटर हैं.  सीएम केजरीवाल ने बताया कोरोना संक्रमण संबंधी शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की गई है, जो कि 24x7 चालू रहेगी. उन्होंने कहा कि पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर का पर्याप्त स्टॉक है.


प्लांट से एक दिन में रीफिल हो सकेंगे ऑक्सीजन के 1,400 जंबो सिलेंडर 

आपात स्थिति से निपटने के लिए डिफाइब्रिलेटर, ईसीजी मशीन, ऑक्सीमीटर खरीदे जाएंगे. सरकार के मुताबिक दिल्ली में फिलहाल ऑक्सीजन की क्षमता 1,363.73 मीट्रिक टन है. इसके साथ ही सरकार ने ऑक्सीजन के 6,000 डी-टाइप सिलेंडर खरीदे हैं. साथ ही ऐसे प्लांट विकसित किए गए हैं जिनकी क्षमता 130.7 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादित करने की है. 31 दिसंबर तक सरकार की ऐसे 13 और प्लांट खरीदने की योजना है. साथ ही 12.5 मीट्रिक टन की कुल क्षमता वाले दो क्रायोजेनिक बॉटलिंग प्लांट इस सप्ताह शुरू हो जाएंगे. ये प्लांट एक दिन में 1,400 जंबो सिलेंडरों को फिर से भरने में सक्षम होंगे.

Advertisement
Advertisement