Omicron COVID-19 Variant Cases in World: कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) B.1.1.529 अब धीरे-धीरे दुनिया के कई देशों में अपने पैर पसार रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ओमिक्रॉन को वैरिएंट ऑफ कंसर्न, चिंताजनक घोषित किया है. दुनिया के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका समेत कई अफ्रीकी देशों में ट्रैवल बैन कर दिया है.
वहीं कई देशों में कोविड प्रतिबंधों की वापसी हुई है. ताजा अपडेट में दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं. जब इन दोनों की जांच हुई तो इनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट होने की पुष्टि हुई है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री तलाशी जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नाइजीरिया में भी पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट का मामला सामने आया है.
ब्राजील के अलावा यूनाइटेड किंगडम, इजरायल, कनाडा, हांगकांग, बेल्जियम, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आए हैं. हांगकांग में दो लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है, इन दोनों को फाइजर वैक्सीन लगा था. यूके में अब इस खतरनाक वैरिएंट के 14 मामले हो गए हैं.
पुर्तगाल में मिला फुटबॉलर मिला पॉजिटिव
पुर्तगाल में 13 ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले रिपोर्ट किए गए थे. लिस्बन में मौजूद फुटबॉल क्लब के एक सदस्य ने हाल में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी, जिनकी जांच होने के बाद उनमें इस वैरिएंट की पुष्टि हुई. कुल मिलाकार यह पहली बार हुआ है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के लोकल ट्रांसमिशन की पुष्टि हुई. इस फुटबॉल खिलाड़ी के संपर्क में आए सभी लोग पॉजिटिव निकले. वहीं नीदरलैंड में 14 ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके थे. इसके अलावा, कनाडा में भी दो केस रिपोर्ट हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया मे भी ओमिक्रॉन वैरिएंट का केस सामने आया था. जिस शख्स में इस वैरिएंट के होने की पुष्टि हुई थी. वह दक्षिण अफ्रीका से डार्विन लौटा था. सीएनएन के अनुसार, इस इस बारे में पूरी लिस्ट शेयर की है.
दुनिया में कहां कितने मामले
(आंकड़े सीएनएन के हवाले से)