scorecardresearch
 

Omicron: भारत में डेल्टा जैसी हो सकती है ओमिक्रॉन की लहर, जनवरी हो सकता है पीक: एक्सपर्ट

क्रिस्टोफर मरे ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट केवल दो महीनों में दुनियाभर में साढ़े तीन करोड़ लोगों को संक्रमित करेगा. उन्होंने कहा कि भारत में डेल्टा लहर के दौरान जितने केस देखे गए थे, उतने केस फिर से दिख सकते हैं.

Advertisement
X
दिल्ली में भीड़ की फाइल फोटो.
दिल्ली में भीड़ की फाइल फोटो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मरे ने कहा- किसी भी तरह का प्रतिबंध ओमिक्रॉन को नहीं रोक पाएगा
  • भारत में जनवरी के अंत या फरवरी के शुरुआत में हो सकता है पीक

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की लहर डेल्टा जैसी हो सकती है और जनवरी में ये पीक पर रह सकता है. इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन (IHME) के डायरेक्टर और यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ मेट्रिक्स साइंसेज, वाशिंगटन के अध्यक्ष डॉ क्रिस्टोफर मरे ने आजतक से विशेष बातचीत में ये बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस में उसी तरह की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जैसा कि डेल्टा लहर में देखने को मिला था. उन्होंने कहा कि चिंताएं बढ़ रहीं हैं क्योंकि मंगलवार को कोरोना के नए केस 50 हजार की संख्या को पार कर गए. हालांकि भारत सरकार ने अन्य देशों के मुकाबले कोरोना की स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला हुआ है. 

Advertisement

मरे ने कहा कि किसी भी तरह का प्रतिबंध ओमिक्रॉन को बढ़ने से नहीं रोक पाएगा और ये बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित करेगा. क्रिस्टोफर मरे ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट केवल दो महीनों में दुनियाभर में साढ़े तीन करोड़ लोगों को संक्रमित करेगा. उन्होंने कहा कि भारत में डेल्टा लहर के दौरान जितने केस देखे गए थे, उतने केस फिर से दिख सकते हैं. 

जनवरी के मध्य तक पीक के सवाल पर उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन से साढ़े तीन करोड़ तक के संक्रमित होने की संभावना है. यह अप्रैल में डेल्टा के पीक के दौरान देखी गई संख्या का तीन गुना है. उन्होंने कहा कि भारत में जनवरी के अंत या फरवरी के शुरुआत में ओमिक्रॉन का पीक हो सकता है. उन्होंने कहा कि दुनिया के अस्पतालों में मौतों की संख्या कम होगी. मरे ने कहा कि अमेरिका में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों की संख्या डेल्टा लहर जैसी नहीं होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement