scorecardresearch
 

Omicron पर चिंता में डालने वाला डेटा, संक्रमित करने में डेल्टा भी पीछे, जीनोम सिक्वेंसिंग से खुलासा

Covid-19 omicron delta variant: वायरस के जीनोम सिक्वेंसिंग ने दिखाया कि ओमिक्रॉन दिसंबर के पहले सप्ताह में लिए गए सैकड़ों नमूनों के एक छोटे से अंश से बढ़कर पिछले सप्ताह लिए गए प्रत्येक चार नमूनों में से लगभग तीन के बराबर हो गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डेल्टा से ज्यादा तेजी से लोगों को शिकार बना रहा ओमिक्रॉन वैरिएंट
  • मियामी में जीनोम सिक्वेंसिंग के जरिए चला पता

लोगों को संक्रमित करने की रफ्तार के मामले नें कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने डेल्टा वैरिएंट को भी पीछे छोड़ दिया है. मियामी-डेड काउंटी में जीनोमिक निगरानी डेटा के अनुसार, कुछ ही हफ्तों में ओमिक्रॉन ने लोगों को कोरोना पॉजिटिव बनाने के मामले में डेल्टा वैरिएंट को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

वायरस के जीनोम सिक्वेंसिंग ने दिखाया कि ओमिक्रॉन दिसंबर के पहले सप्ताह में लिए गए सैकड़ों नमूनों के एक छोटे से अंश से बढ़कर पिछले सप्ताह लिए गए प्रत्येक चार नमूनों में से लगभग तीन के बराबर हो गया.

जीनोमिक निगरानी डेटा के अनुसार, कुछ ही हफ्तों में ओमिक्रॉन ने मियामी-डेड काउंटी में डेल्टा संस्करण को कोरोना वायरस के प्रमुख कारक के रूप में पछाड़ दिया है.

आंकड़ों के अनुसार, मियामी काउंटी में COVID-19 के मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है. जो बीते महीने गिरकर 1% फीसदी तक पहुंच गया था अब वो फिर से 10% तक पहुंच चुका है.

पिछले हफ्ते वहां एक आपातकालीन आदेश जारी किया गया था जिसके तहत सभी अस्पतालों को दैनिक स्तर पर खाली बेडों की संख्या और कोरोना रोगियों की संख्या को बताने के लिए कहा गया था.

Advertisement

वहीं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कहा गया है, 'हमें अपनी रक्षा खुद करनी होगी और सबसे महत्वपूर्ण चीज जो हम कर सकते हैं वह है जल्द से जल्द टीकाकरण करवा लें."

बता दें कि फ्रांस में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और बीते शनिवार को तो महज 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहां ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि वहां के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने वहां स्वास्थ्य अधिकारियों और मंत्रालयों की अहम बैठक बुलाई है.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement