scorecardresearch
 

Omicron की महालहर, ब्रिटेन में 24 घंटे में 12 हजार केस, इजरायल में कोरोना की 5वीं वेव

Omicron Variant: दुनियाभर में ओमिक्रॉन ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. ब्रिटेन में रविवार को कोरोना के 82 हजार से ज्यादा केस आए, जिनमें से 12 हजार से ज्यादा मामले ओमिक्रॉन के हैं. वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा है कि इजरायल में कोरोना की 5वीं लहर शुरू हो गई है.

Advertisement
X
2-3 दिनों में ही डबल हो जा रहे हैं ओमिक्रॉन के केस. (फाइल फोटो-AP/PTI)
2-3 दिनों में ही डबल हो जा रहे हैं ओमिक्रॉन के केस. (फाइल फोटो-AP/PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के अब तक 37,101 मामले
  • इजरायल में कोरोना संक्रमण की 5वीं लहर शुरू

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. ब्रिटेन में तो हालात बुरी तरह बिगड़ गए हैं. वहां एक दिन में ओमिक्रॉन के 12 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. वहीं, इजरायल में कोरोना की 5वीं लहर आ गई है. प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने लोगों से वैक्सीन लगवाने और सावधानी बरतने की अपील की है.

Advertisement

यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKHSA) के मुताबिक, ब्रिटेन में रविवार को कोरोना के 82,886 नए केस आए. इनमें से 12,133 केस ओमिक्रॉन के थे. ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के अब तक 37,101 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, एक राहत की बात ये है कि ब्रिटेन में नए कोरोना केसेस में कमी आई है. ब्रिटेन में शुक्रवार को 93,045 तो शनिवार को 90,418 कोरोना संक्रमित मिले थे. 

ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद का कहना है कि नया वैरिएंट 'बेहद तेजी' से फैल रहा है. उन्होंने आशंका जताई है कि ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा और कहीं ज्यादा हो सकता है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के अभी जितने मामले सामने आ रहे हैं, ये संख्या उससे कहीं ज्यादा हो सकती है, क्योंकि अभी बहुत से लोग ऐसे हैं जो टेस्ट नहीं करवा रहे हैं.

Advertisement

इसी बीच अमेरिका के टॉप टॉप एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फौची (Dr Anthony Fauci) ने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट बहुत तेजी से फैल रहा है. एनबीसी न्यूज से बात करते हुए डॉ. फौची ने आशंका जताते हुए कहा कि आने वाले समय में और ज्यादा ब्रेकथ्रू इन्फेक्शन के मामले देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग बूस्टर डोज ले चुके हैं और सारी सावधानियां बरत रहे हैं, वो लोग इससे बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें-- डेल्टा की तुलना में ज्यादा तेजी से फैल रहा है Omicron, डेढ़ से तीन दिनों में डबल हो रहे मामले

इजरायल में कोरोना की 5वीं लहर

ओमिक्रॉन के फैलते ही इजरायल में कोरोना की 5वीं लहर आ गई है. प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने रविवार को लोगों से वैक्सीन लगवाने और सावधानी बरतने की अपील की. रविवार को देश को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले भले ही अभी ज्यादा नहीं है, लेकिन ये बेहद संक्रामक वैरिएंट है. दो से तीन दिन में ही इसके मामले दोगुने हो जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इजरायल में 5वीं लहर शुरू हो गई है.

94 लाख की आबादी वाले इजरायल में ओमिक्रॉन के अब तक 134 मामले सामने आ चुके हैं. इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 307 मरीज अब भी संदिग्ध हैं, इनमें से भी 167 ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं हैं.

Advertisement

इसी बीच रविवार को इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवाइजरी कमेटी ने अमेरिका को भी 'रेड लिस्ट' में डालने की सिफारिश की, ताकि इजरायली नागरिक बिना परमिशन के अमेरिका की यात्रा न कर सकें. 

 

Advertisement
Advertisement