Omicron cases in World: कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की ताजा स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry PC) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इसमें ओमिक्रॉन के देश ताजा हाल के बारे में के बारे में जानकारी दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 25 मामले सामने आ चुके हैं.महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के शुक्रवार को 7 नए मामले सामने आए. इस तरह अब देश में कुल ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले 32 हो गए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी में ओमिक्रॉन वैरिएंट का केस सामने आया. जिस शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह तंजानिया से वापस लौटा था.
सबसे पहले दो मामले कर्नाटक में सामने आए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अब तक कुल मिलाकर 59 देशों में यह वैरिएंट फैल चुका है. कुल मिलाकर 2936 मामले सामने आ चुके हैं. 24 नवम्बर को पहला केस इस वैरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका गोटेंग प्रांत में सामने आया था. 26 नवम्बर को उसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न WHO ने घोषित किया था.
यूके में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के केस
कुल 2,936 नए वैरिएंट केस में से सबसे ज्यादा यूके में 817, डेनमार्क में 796 ओर दक्षिण अफ्रीका में 431 केस पाए गए हैं. कनाडा में 78, अमेरिका में 71, जर्मनी में 65, दक्षिण कोरिया में 60 सामने आ चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया में 52, जिम्बाब्वे में 50, फ्रांस में 42, पुर्तगाल में 37, नीदरलैंड में 36, नॉर्वे में 33, घाना में 33 और बेल्जियम में 30 मामले मिले हैं.
भारत में बदले गए कई नियम
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जब से इस वैरिएंट के केस भारत में सामने आए हैं, इसके बाद भारत में ट्रैवल एडवाइजरी बदली गई. पीएम मोदी ने इस वैरिएंट को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए. नई इंटरनेशनल ट्रैवल एडवाइजरी लागू किए गए.
केरल में अब भी जारी है कोरोना का कहर
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि 94, 943 एक्टिव केस देश में मौजूद हैं. पिछले एक सप्ताह में 8427 औसतन केस सामने आ रहे हैं. चौबीस घंटों के अंदर 8503 केस सामने आए हैं. केरल में 41 हजार से ज्यादा एक्टिव केस मौजूद हैं. 10, 161 केस महाराष्ट्र में मौजूद हैं. वीकली पॉजिटिविटी रेट ढाई महीनों से 2 प्रतिशत से कम है.
देश के 19 जिलों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा
19 जिलों में पॉजिटिविटी रेट इस समय 5 से 10 प्रतिशत बनी हुई है. इनमें केरल के आठ जिले, एर्नाकुलम, कोल्लम, कन्नूर, कोट्टायम, थ्रिसूर और वायरनाड प्रमुख हैं. मिजोरम के 5 जिले हैं, मणिपुर के 2, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पुडुच्चेरी और पश्चिम बंगाल के 1-1 जिले शामिल हैं. वहीं 8 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से भी ज्यादा है. इनमें मिजोरम के 5 , केरल के 2, सिक्किम का 1 जिला शामिल है. दक्षिण सिक्किम जिले में ये 25.8 प्रतिशत से ज्यादा देखा गया है.
आधी आबादी को लगा कोरोना का टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि वैकसीनेशन की 80.98 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं दूसरी डोज 50.21 करोड़ लोगों को लग चुकी है. देश की आधी से ज्यादा आबादी इस समय पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो चुकी है. कुल मिलाकर 131 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.