scorecardresearch
 

Exclusive: कोरोना महामारी के दौरान नाइटक्लब और बार में नहीं हो रहा नियमों का पालन

अंतरराष्ट्रीय महामारी विज्ञानियों ने जिस खतरे को लेकर चेतावनी दी, उसके करीब एक महीने बाद राष्ट्रीय राजधानी में बार और पब खुल गए हैं और वही खतरा यहां सिर उठाता नजर आ रहा है.

Advertisement
X
नाइटक्लब, पब और बार में कोरोना के नियमों की अनदेखी
नाइटक्लब, पब और बार में कोरोना के नियमों की अनदेखी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया टुडे ने अपनी इंवेस्टीगेशन में पाया
  • कोरोना नियमों की पब, बार में अनदेखी
  • राजधानी दिल्ली में पब, बार खुल चुके हैं

ऐसा लगता है कि पूरे भारत के शहरों में नाइटक्लब, पब और बार कोरोना वायरस के लिए सबसे आदर्श जगह हैं, जहां कोरोना आसानी से लोगों को अपना शिकार बना सकता है. इन जगहों पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए, बिना मास्क लगाए लोगों को डांसफ्लोर पर थिरकते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

क्यों खतरनाक हैं बार?
 
पिछले महीने अमेरिका के शीर्ष वायरस विशेषज्ञ डॉ एंथोनी फॉसी ने चेतावनी दी थी, "संक्रमण फैलने के लिए बार वाकई एक मुफीद जगह है. इसमें कोई शक नहीं है... और यह तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप एक ऐसे इलाके में हों जहां पर कम्युनिटी स्प्रेड यानी सामुदायिक प्रसार जैसी स्थिति हो. ये चीजें पूरी तरह स्पष्ट हैं."  

अंतरराष्ट्रीय महामारी विज्ञानियों ने जिस खतरे को लेकर चेतावनी दी, उसके करीब एक महीने बाद राष्ट्रीय राजधानी में बार और पब खुल गए हैं और वही खतरा यहां सिर उठाता नजर आ रहा है.

याद कीजिए कि महामारी के बीच दिल्ली ने जब नाइटलाइफ को खोलने की इजाजत दी तो अथॉरिटीज की ओर से मानक संचालन प्रक्रिया (standard operating procedures) के लिए नियम जारी ​किए गए. इन नियमों में कहा गया कि ऐसे किसी भी सुविधा केंद्र में जितनी स्वीकृत सीट क्षमता है, उसके 50 फीसदी से ज्यादा लोगों को नहीं भरा जा सकता. खड़े हुए ग्राहकों को भी सर्व करने पर रोक लगाई गई है.

Advertisement

नहीं हो रहा नियमों का पालन
 
इंडिया टुडे ने अपनी इंवेस्टीगेशन में पाया कि दिल्ली के हौज खास विलेज में स्थिति 'बारजूम', 'द रिकॉर्ड रूम' और नेहरू प्लेस स्थित 'MNKY हाउस' में लोग डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं. बार संचालकों के लिए ये बिजनेस पहले की ही तरह है.

रिपोर्टर ने 3 अक्टूबर को खुलने वाले बारजूम के मैनेजर से पूछा, "क्या पुलिस आपको परेशान नहीं करती है?"

मैनेजर गुरु ने जवाब दिया, "आप देख सकते हैं जो हो रहा है वो आपके सामने है."

रिपोर्टर ने पूछा, "लेकिन एक भी कस्टमर ने मास्क नहीं पहना है. इसलिए मुझे डर लग रहा है."

गुरु ने मजाक किया, "क्या आपको लगता है कि कोरोना है?" उन्होंने कहा, "मेरे किसी रिश्तेदार को कोरोना हो गया था और वह ठीक हो गया. जैसा कहा जा रहा है, वास्तव में वैसा नहीं है. इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है."

इसी इलाके में एक और नाइटक्लब है रिकॉर्ड रूम. इस वीकेंड में ये ठसाठस भरा था. इसके मालिक ने स्वीकार किया कि हर शनिवार को ऐसा ही होता है.
 
ये पूछने पर कि क्या पुलिस की रेड पड़ सकती है, सौरभ ने कहा, "सर, आप इसके बारे में चिंता न करें."

Advertisement

बाद में इंडिया टुडे के एक ईमेल के जवाब में द रिकॉर्ड रूम ने दावा किया कि वह कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए बेहतर प्रयास कर रहा है.

उन्होंने लिखा, "बार अपने रोजाना खर्च पूरा करने में सक्षम नहीं हैं. हम इससे अलग नहीं हैं... हम अपनी तरफ से कोरोना के समय सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हमने डांसफ्लोर पर एक foosball टेबल लगाई है ताकि लोग वहां खड़े न हो सकें."

नेहरू प्लेस के MNKY हाउस में एक डिस्प्ले लगा है कि 85 से ज्यादा लोगों को अंदर आने की अनुमति नहीं है. लेकिन ​फैसिलिटी के अंदर खचाखच लोग भरे थे और उनके गार्ड सोगवार की सुबह होने से पहले ही गायब थे.  
 
इंडिया टुडे की जर्नलिस्ट ने जब पार्टी-थ्रोवर के रूप में ड्यूटी स्टाफ से बात की तो उन्हें ऑफर किया गया कि आप और बड़ी गैदरिंग कर सकती हैं.

जर्नलिस्ट स्टाफ मेंबर डॉली को बताया, "फिलहाल 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है." उसने ​जवाब दिया, "अभी यहां अंदर और बाहर मिलाकर 99 लोग हैं."

150 मेहमानों के लिए एक पार्टी आयोजित करने के बारे में पूछने पर डॉली ने बताया कि इसके लिए प्रति व्यक्ति 5,000 के हिसाब से चार्ज करना होगा.

Advertisement

उन्होंने ऑफर किया, "उस पैकेज में 5,000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से चार्ज होगा जिसमें हम खाना, स्नैक्स, शराब और सॉफ्ट ड्रिंक सर्व करते हैं. शीशा अलग से हो जाएगा."
 
रिपोर्टर ने पूछा, "शीशा मतलब?"
 
उसने जवाब दिया, "हुक्का"

असुरक्षित डांसफ्लोर
 
इसी बीच गोवा से भी कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें डांसफ्लोर पर मौज-मस्ती करने वाले उन्मुक्त ढंग से थिरकते दिख रहे हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गृह विभाग को निर्देश दिया है कि अनलॉक के लिए कोरोनो की गाइडलाइन का सभी स्तरों पर पालन सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, "मैंने सोशल मीडिया पर इन घटनाओं के बारे में देखा है और गृह विभाग को निर्देश दिया है कि होटल मालिकों और सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहें.

पिछले हफ्ते हैदराबाद के एक मशहूर क्लब का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिख रहा था कि परिसर में खूब भीड़ है और लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसके बाद इस क्लब को सील कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement