scorecardresearch
 

अयोध्या: कोरोना मरीजों के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास द्वारा स्थापित कराया जा रहा ऑक्सीजन प्लांट

कोरोना संकट में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. राजधानी दिल्ली के साथ ही कई प्रदेश ऑक्सीजन जुटाने के प्रयास में लगे हुए हैं, तो वहीं अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास द्वारा मंदिर से पहले ऑक्सीजन प्लांट तैयार कराया जाएगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 55 लाख रुपये का अनुदान किया गया जारी
  • दिल्ली की कंपनी लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट 
  • लखनऊ से मंगाई जाती है अभी तक ऑक्सीजन 

अयोध्या के दशरथ मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए 55 लाख रुपए का अनुदान जारी कर दिया गया है. इस ऐलान के साथ ही ट्रस्ट ने प्लांट लगाने वाली फर्म को पूरी धनराशि ट्रांसफर भी कर दी है. ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के मुताबिक मध्यम क्षमता वाले दो प्लांट से उत्पादित ऑक्सीजन इस मेडिकल कॉलेज और दर्शन नगर ट्रॉमा सेंटर अस्पताल के मरीजों के लिए काफी होगी. फिलहाल 55 लाख रुपए की लागत से दशरथ मेडिकल कॉलेज परिसर में ऑक्सीजन प्लांट लगेगा. 

Advertisement

देश और प्रदेश में कोविड संकट और ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए चंपत राय ने न्यास के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा से बात की कि इस संकट के समय न्यास अपनी भूमिका कैसे निभा सकता है. न्यासियों की एकराय हुई कि संकट की इस घड़ी में सबसे उपयुक्त ऑक्सीजन प्लांट ही रहेगा. डॉ.अनिल मिश्रा ने आजतक के साथ बातचीत में बताया कि अगले एक हफ्ते में ऑक्सीजन प्लांट का सारा सामान अयोध्या पहुंच जाएगा. इसके बाद स्थापित करने में तीन से पांच दिन लगने का अनुमान है. यानी दो हफ्ते में अयोध्या में ऑक्सीजन का उत्पादन वितरण और जीवन रक्षण सुनिश्चित हो सकेगा. 

दशरथ मेडिकल कॉलेज परिसर में लगने वाले इस ऑक्सीजन प्लांट के लिए आनन फानन में विशेषज्ञों से अनुमानित राशि का आंकलन किया गया और कम्पनी को तुरंत भुगतान भी कर दिया गया, ताकि प्लांट स्थापित करने का काम जल्द शुरू कर शीघ्र पूरा किया जा सके. डॉ. मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की एक कम्पनी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करेगी. अयोध्या के जिलाधिकारी और न्यास के पदेन सदस्य अनुज झा इस काम पर निगरानी रखेंगे. बता दें अयोध्या जिले में रोजाना औसतन 200 नए संक्रमित मरीज आ रहे हैं. उनके लिए लखनऊ से ऑक्सीजन मंगाई जाती है, जिसमें अभी काफी बाधाएं आ रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement