scorecardresearch
 

दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में बने कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन खत्म, बाराबंकी का प्लांट भी बंद

कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन का संकट गहराता जा रहा है. कोविड मरीजों को राहत देने के लिए दिल्ली के कॉमनवेल्थ विलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन खत्म हो गई, तो वहीं यूपी के बाराबंकी का ऑक्सीजन प्लांट भी बंद हो गया. 

Advertisement
X
दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए लाइन में लगे परिजन (फोटो-PTI)
दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए लाइन में लगे परिजन (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉमनवेल्थ विलेज कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं करीब 100 मरीज
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बदल बदल की दी जा रही मरीजों को ऑक्सीजन
  • लिक्विड ऑक्सीजन न मिलने से बंद हुआ बाराबंकी का सारंग गैस प्लांट  

देश में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन वरदान है. ऐसे में ऑक्सीजन की बढ़ती डिमांड के बीच इसकी किल्लत से मरीज जूझ रहे हैं. हालांकि सरकार द्वारा खूब प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच खबरें हैरान करने वाली आ रही हैं. पूर्वी दिल्ली के कॉमनवेल्थ विलेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन खत्म हो गई है. यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जरिए मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है, तो वहीं यूपी के बाराबंकी का ऑक्सीजन प्लांट भी बंद होने से ऑक्सीजन संकट बढ़ने की आशंका है.    

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के कॉमनवेल्थ विलेज से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार यहां ऑक्सीजन खत्म हो चुकी है. कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए इस कोविड केयर सेंटर में अभी 100 मरीज भर्ती हैं. इस बीच यहां ऑक्सीजन सिलेंडर खाली होने से अधिकारियों की बेचैनी बढ़ी हुई है. यहां अस्थाई इंतजाम के तहत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बदल-बदल कर बारी-बारी से मरीजों को ऑक्सीजन देने का काम चल रहा है. बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में सोमवार से ही कोविड केयर सेंटर शुरू हुआ था. ये कोविड केयर सेंटर मुख्य रूप से ऑक्सीजन युक्त बेड के चलते ही चर्चा में था. 

वहीं दूसरी बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से आ रही है. यहां ऑक्सीजन प्लांट बंद होने से कई जिलों में होने वाली ऑक्सीजन की आपूर्ति बंद हो गई है. ऑक्सीजन की सप्लाई देने वाली फैक्ट्री पूरी तरह ठप हो गई है. बता दें कि बाराबंकी की सांरग गैस प्लांट से लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी समेत कई जिलों को ऑक्सीजन सप्लाई दी जा रही है, लेकिन यहां पर लिक्विड गैस खत्म होने से काम रुक गया है. बताया गया है कि यहां पर नियमित रूप से लिक्विड ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी. इसकी सप्लाई तीन से चार दिन में हो पा रही थी, जिसकी वजह से प्लांट बंद हो गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement