scorecardresearch
 

हैदराबाद: रास्ता भटक गया ऑक्सीजन ला रहा टैंकर, अस्पताल में बिना 'सांस' 7 कोरोना मरीजों की मौत

इधर अस्पताल में हाहाकार मचा हुआ था. लोग ड्राइवर का इंतजार कर रहे थे. धीरे धीरे आईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम होने लगा. मरीजों की सांसें उखड़ने लगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रास्ता भटक गया ऑक्सीजन ला रहा टैंकर
  • अस्पताल में कम हो गया ऑक्सीजन का प्रेशर
  • आईसीयू में भर्ती 7 कोरोना मरीजों की मौत

हैदरबाद के एक सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत से कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो गई. ये घटना सरकारी अस्पताल किंग कोटी की है.

इस अस्पताल में ऑक्सजन की किल्लत थी. ऑक्सीजन की नई खेप लेकर एक टैंकर अस्पताल आ रहा था, लेकिन टैंकर का ड्राइवर रास्ता भटक गया. वो सही समय पर ऑक्सीजन लेकर अस्पताल नहीं पहुंच सका. 

Advertisement

इधर अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर हाहाकार मचा हुआ था. लोग ड्राइवर का इंतजार कर रहे थे. धीरे-धीरे आईसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई का प्रेशर कम होने लगा. मरीजों की सांसें उखड़ने लगी. थोड़ी ही देर में ऑक्सीजन का सप्लाई लेवल खतरे से नीचे चला गया. देखते ही देखते रविवार को इस अस्पताल में 7 मरीजों की मौत हो गई. 

रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के ऑक्सीजन टैंक में  दोपहर से ही ऑक्सीजन का प्रेशर कम दिखा रहा था. अस्पताल के अधिकारियों ने तुरंत टैंक को भरने का निर्देश दिया. लेकिन ऑक्सीजन को लेकर आ रहा टैंकर ड्राइवर रास्ता भटक गया. 

हैदराबाद के नायारणगुड़ा पुलिस ने काफी मेहनत के बाद टैंकर को खोज निकाला, लेकिन जबतक टैंकर ऑक्सीजन लेकर अस्पताल पहुंचता तबतक देर हो चुकी थी और 7 मरीजों की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

इस घटना पर अस्पताल प्रशासन चुप है. इस बात को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि ऑक्सीजन लेकर आ रहे टैंकर को ग्रीन कॉरिडोर क्यों नहीं मुहैया कराया गया.

वहीं अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन की कमी से किसी तरह की मौतों से इनकार किया है.अस्पताल का कहना है कि उसके पास 13 किलोलीटर ऑक्सीजन का टैंक है और बैकअप है. 
 

 

Advertisement
Advertisement