कोरोना के लिए एक अदद वैक्सीन की तलाश कर रहे पाकिस्तानियों की खोज आखिर भारत में ही मुकम्मल हुई है. पाकिस्तान ने एस्ट्राजेनेका की 17 मिलियन कोरोना वैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन के जरिए हासिल किया है. बता दें कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट बनाती है. भारत में इस वैक्सीन को कोविशील्ड नाम दिया गया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सलाहकार फैजल सुल्तान ने कहा है कि पाकिस्तान जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करने वाला है. उन्होंने कहा कि उन्हें ये बताते हुए खुशी हो रही है चीन की कंपनी सिनोफॉर्म के 5 लाख डोजेज के अलावा एस्ट्राजेनेका के लगभग 7 लाख डोज पाकिस्तान में इस साल की पहली तिमाही में आ जाएंगे और पाकिस्तान के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई जाएगी. पाकिस्तान एस्ट्राजेनेका के कुल 1 करोड़ 70 लाख डोज खरीद रहा है.
WHO के जरिए हासिल की भारत की वैक्सीन
पाकिस्तान ने इस वैक्सीन को सीधे भारत से नहीं खरीदा है. बल्कि इसके लिए पाकिस्तान ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के COVAX कार्यक्रम का सहारा लिया है.
COVAX विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक कार्यक्रम है. इसके जरिए WHO दुनिया के उन देशों को कोरोना की वैक्सीन पहुंचा रहा है, जहां की सरकारें इस वैक्सीन को विकसित नहीं कर पाई हैं अथवा खरीदने में कामयाब नहीं हैं. पाकिस्तान सरकार के मंत्री असद उमर ने कहा कि इस्लामाबाद ने लगभग 8 महीने पहले ही COVAX के साथ वैक्सीन की सप्लाई के लिए समझौता किया था.
Happy to share that in addition to the 500,000 doses of Sinopharm, almost 7 million does of AstraZeneca to be made available in Q1 and given to the public free of cost! Pakistan’s vaccine drive starts next week, beginning with frontline healthcare workers. pic.twitter.com/6nJACx9aL7
— Faisal Sultan (@fslsltn) January 30, 2021
बता दें कि पाकिस्तान ने एस्ट्राजेनेका, सिनोफॉर्म वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. पाकिस्तान जल्द ही रूस के स्पूतनिक V वैक्सीन के प्रयोग की अनुमति दे सकता है.
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2179 नए मामले सामने आए हैं और यहां 65 लोगों की मौत हुई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉ फैजल सुल्तान ने कहा कि एस्ट्राजेनेका की लगभग 7 लाख डोज मार्च तक पाकिस्तान पहुंच जाएंगी. एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "हालांकि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन भारत में बन रही है, हमारे यहां ये वैक्सीन कोवैक्स के जरिए आएगी, यह एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन है, जिसने पाकिस्तान की 20 फीसदी आबादी के लिए निशुल्क कोरोना वैक्सीन का ऐलान किया है, ड्रग रेगुलरेटरी अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान ने सिनोफॉर्म और एस्ट्राजेनेका को पहले ही वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत दे दी है."
बता दें कि इस बीच पाकिस्तान चीन से आपात इस्तेमाल के लिए वैक्सीन मंगवा रहा है. वहीं COVAX कार्यक्रम के तहत भारत 100 लाख वैक्सीन के बजट बेचेगा. संयुक्त राष्ट्र भी कोरोना वैक्सीन के 4 लाख डोज अपने कर्मचारियों के लिए खरीदेगा.