अब जब देश में घरेलू उड़ानें और ट्रेन सर्विस कुछ हदतक शुरू हो गई हैं, ऐसे में सांसदों का दिल्ली आना संभव हो सकता है. वेंकैया नायडू ने इन बैठकों को लेकर संसद के अधिकारियों से चर्चा की, जिसमें नियमों पर भी चर्चा हुई जो इन बैठकों के दौरान लागू होंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
लॉकडाउन 4.0 इस महीने के अंत में खत्म हो जाएगा, ऐसे में शनिवार को राज्यसभा चेयरमैन ने लोकसभा स्पीकर के साथ चर्चा की. जिसमें दोनों सदनों से जुड़ी कमेटियों को लेकर बात हुई.
कुल 24 डिपार्टमेंट की बैठकों के लिए नौ कमरों को चिन्हित किया गया है, जबकि अन्य 6 कमरे भी चिन्हित किए गए हैं. जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन बैठकों का आयोजन शुरू हो सकता है. एक कमेटी में 31 सदस्य होते हैं, जिनमें 10 राज्यसभा और 21 लोकसभा से होंगे. ऐसे में इस गिनती के हिसाब से कुछ अधिक माइक और कुर्सियों की व्यवस्था भी की जाएगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि, सांसदों-मंत्रियों के साथ रहने वाले अधिकारियों की संख्या कम करने पर विचार जारी है. गौरतलब है कि विपक्ष के कई नेताओं की ओर से अपील की जा रही थी कि पार्लियामेंट्री कमेटियों की बैठक वर्चुअल तरीकों से होनी चाहिए, लेकिन लॉकडाउन में ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब जब हालात नॉर्मल हो रहे हैं, तो बैठकों का रास्ता खुल रहा है.
इसके अलावा राज्यसभा की 18 सीटों के लिए होने वाले चुनावों को लेकर भी चर्चा हुई. लॉकडाउन के कारण ये चुनाव टल गए थे, उपराष्ट्रपति ने इनको लेकर चुनाव आयोग से चर्चा की. जिसपर अब आयोग आगे चर्चा करेगा.