scorecardresearch
 

देशभर में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, औरंगाबाद के बाद अब ठाणे में लगा आंशिक लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य के ठाणे में जहां-जहां कोरोना हॉटस्पॉट है, वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है. ठाणे में 16 जगहों पर लगा ये लॉकडाउन 31 मार्च तक जारी रहेगा.

Advertisement
X
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना मामले (फाइल फोटो)
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना मामले (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में देश के आधे से ज्यादा नए कोरोना मामले
  • औरंगाबाद के बाद अब ठाणे में आंशिक लॉकडाउन
  • केरल, पंजाब, तमिलनाडु में भी बढ़ रहे हैं कोरोना केस

पंजाब और महाराष्ट्र में कोरोना मामले लगातार बढ़ ही रहे हैं, लेकिन अब बाकी राज्यों में भी कोरोना के मामले बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. राज्य सरकारों से लेकर केंद्र सरकार बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए दोबारा सक्रिय हो रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, कर्नाटक और केरल में कोरोना के मामलों में वृद्धि जारी है.

Advertisement

खबर आ रही है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र राज्य के ठाणे में लॉकडाउन लगा दिया गया है. ठाणे जिले में जहां-जहां कोरोना हॉटस्पॉट हैं, वहां-वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है. ठाणे में 16 जगहों पर लगा ये लॉकडाउन 31 मार्च तक जारी रहेगा. इसे लेकर ठाणे महानगरपालिका ने एक परिपत्र जारी कर दिया है.

इससे पहले महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में भी आशिंक लॉकडाउन लगा दिया गया है. औरंगाबाद इस समय कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है, यहां 11 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन रहने वाला है. इस आंशिक लॉकडाउन के तहत सुबह के 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक सामान्य जीवन को बाधित नहीं किया जाएगा. लेकिन रात के 9 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा शनिवार और रविवार के दिन पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू होगा. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार देश के छह राज्यों में कोरोना के नए मामलों में बढोतरी का रुझान जारी है. ये 6 राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, कर्नाटक और केरल हैं जहां कोरोना मामलों में वृद्धि जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में जितने मामले दर्ज किए गए हैं उनमें अकेले इन 6 राज्यों का योगदान 84.71 प्रतिशत है. बीते सोमवार 24 घंटे में, देशभर से कोरोना के 18,711 मामले दर्ज किए गए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें आधे से भी अधिक मामले तो केवल महाराष्ट्र से ही हैं. महाराष्ट्र में 10,187 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद केरल में 2,791 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद पंजाब में 1159 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement