Covid In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही पहले की अपेक्षा कम हो गई हो, लेकिन सूबे में मौतों का सिलसिला जारी है. बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 6107 नए मरीज सामने आए हैं. लेकिन 57 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान चली गई. हालंकि राहत की बात ये भी है कि पिछले 24 घंटे में 16035 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया. लिहाजा उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में अब कोरोना के एक्टिव केस 96069 हैं. इसके साथ ही अब कोविड का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट भी थम गया है. महाराष्ट्र में अब तक कुल 3334 मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट के मिल चुके हैं.
बता दें कि ओमिक्रॉन से ठीक होने के बाद 2043 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 7452 सैंपल भेजे गए, इसमें से 7014 सैंपल के परिणाम आ चुके हैं, जबकि 438 सैंपल की रिपोर्ट आनी है.
देश में घटने लगे कोरोना के केस
देश में कोरोना केसों का आंकड़ा घटने लगा है, लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी डरा रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 67,597 नए मामले आए, 1,80,456 रिकवरी हुईं और 1,188 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. कोरोना के नए केसों की बात करें तो आज का नंबर कल के मुकाबले 19.4 फीसदी कम है. भारत का कोरोना रिकवरी रेट अभी 96.46 फीसदी है.