scorecardresearch
 

पटना: ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे कोरोना मरीजों के परिजन, घंटों करना पड़ रहा इंतजार 

कोरोना के मरीजों की संख्या दिन व दिन बढ़ती जा रही है. रोज आने वाले संक्रमण के नए आंकड़े डरा रहे हैं. ऐसे में कोरोना मरीजों के लिए वरदान बनी ऑक्सीजन की किल्लत से भी लोग जूझते नजर आ रहे हैं. अपनों की जान बचाने के लिए लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए भटक रहे हैं. आजतक की टीम ने पटना में ऐसे ही परिजनों से बात की, तो उन्होंने अपना दर्द बयां किया. 

Advertisement
X
ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे कोरोना मरीजों के परिजन
ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे कोरोना मरीजों के परिजन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑक्सीजन प्लांट के बाहर लगी लाइन 
  • घंटे इंतजार के बाद भी नहीं मिल रही ऑक्सीजन 

बिहार में कोरोना संक्रमण ने तेजी से पैर पसाराना शुरू कर दिए हैं. राजधानी पटना में हालात खराब होते जा रहे हैं. सरकार के दावे के बाद भी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की किल्लत है. कोरोना मरीजों  के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटकते नजर आ रहे हैं. पटना की सड़कों पर भटकते हुए कुछ ऐसे ही परिजनों से जब आजतक की टीम ने बात की, तो उन्होंने अपना दर्द बयां किया. 

Advertisement

पटना के सिपारा स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंची आजतक की टीम ने यहां ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए जूझते नजर आए सौरभ से बात की. सौरभ ने बताया कि उनकी बहन अर्चना कोरोना से संक्रमित है. उसका इलाज हनुमान नगर के पंचशील अस्पताल में चल रहा है. सौरभ ने बताया कि अर्चना की जान बचाने के लिए उन्हें चार से पांच ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है. ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए वे काफी देर से इंतजार कर रहे हैं. सौरभ के हाथ में दो खाली ऑक्सीजन सिलेंडर थे. 

सौरभ ने बताया कि घंटों के इंतजार के बाद उन्हें जवाब मिला है कि चार घंटे बाद आना, उसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर मिलेगा. सौरभ ने बताया कि उसकी बहन के लिए हॉस्पिटल में बमुश्किल दो घंटे की ही ऑक्सीजन है, ऐसे में उसे जल्दी ऑक्सीजन नहीं मिली, तो उसकी बहन की जान को खतरा हो सकता है. वहीं सौरभ जैसे यहां कई लोग थे, जो ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए जूझते नजर आए. 

Advertisement

हालांकि सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि झारखंड के बोकारो से भारी मात्रा में ऑक्सीजन बिहार मंगाया गया है, ताकि इस की किल्लत को दूर किया जा सके, मगर सच्चाई यह है कि राजधानी पटना में ही लोगों को सिलेंडर्स के लिए इधर.उधर लगातार भटकना पड़ रहा है.

वहीं इस मामले में सीएम नीतीश कुमार स्पष्ट कह चुके हैं कि बिहार में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं होने दी जाएगी. दो दिन पूर्व ही बीजेपी नेता सुशील मोदी ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले थे, जहां से उन्हें आश्वासन मिला था कि बिहार में जल्द ही ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement