scorecardresearch
 

बिहार: पहली स्पेशल ट्रेन पहुंची पटना, घर वापसी के बाद लोगों के चेहरे पर दिखा सुकून

लॉकडाउन के बीच दिल्ली में फंसे बिहार के रहने वाले लोग आज स्पेशल ट्रेन से पटना पहुंचे. स्पेशल ट्रेन सुबह पटना जंक्शन पर पहुंची.

Advertisement
X
लॉकडाउन में फंसे लोग पहुंचे बिहार (Photo- Aajtak)
लॉकडाउन में फंसे लोग पहुंचे बिहार (Photo- Aajtak)

Advertisement

  • रेलवे द्वारा शुरू 15 जोड़ी ट्रेनों में से पहली स्पेशल ट्रेन पहुंची पटना
  • लॉकडाउन के बीच दिल्ली में फंसे लोग सुबह पहुंचे पटना जंक्शन

पिछले 50 दिनों से दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से फंसे बिहार के रहने वाले लोग गुरुवार यानी आज विशेष ट्रेन से पटना पहुंचे. 12 मई से रेलवे ने आम लोगों के लिए जो 15 जोड़ी ट्रेन की शुरुआत की है उसमें से दिल्ली से चलकर पटना पहुंचने वाली यह पहली स्पेशल ट्रेन थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्पेशल ट्रेन सुबह तकरीबन 6: 20 बजे पटना जंक्शन पर पहुंची, जिसके बाद मुसाफिरों को कतारबद्ध तरीके से रेलवे और पुलिस के लोगों ने निकालना शुरू किया. बिहार वापस लौटने के बाद कई लोगों के चेहरे पर सुकून साफ देखा जा सकता था.

रेलवे स्टेशन से घर के लिए रवाना

Advertisement

लोगों ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन की वजह से वे फंसे हुए थे, मगर रेलवे ने जैसे ही मुसाफिरों के लिए स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की तो सभी अपने राज्य की ओर रवाना हो गए. पटना रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद जो लोग स्थानीय थे वे ऑटो और प्राइवेट गाड़ियों में बैठकर अपने घर रवाना हो गए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

मुश्किल उन लोगों के लिए पैदा हो गई, जो दूसरे जिलों के रहने वाले थे. सैकड़ों की संख्या में मुसाफिर जिन्हें कटिहार, मधुबनी, शिवहर और अन्य जिलों में जाना था उन्हें तकरीबन 1 घंटे तक राज्य सरकार की ओर से व्यवस्था की गई बस का इंतजार करना पड़ा.

आखिरकार 1 घंटे के इंतजार के बाद प्रशासन की तरफ से बसों का इंतजाम किया गया, जिसके बाद सभी मुसाफिर अपने-अपने जिले के लिए रवाना किए गए. पटना पुलिस इस दौरान लोगों से लगातार समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रही थी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement
Advertisement