Pfizer Vaccine 3 Dose impact on Omicron: वैक्सीन मेकर कंपनी फाइजर बायो एन टेक (Pfizer, BioNTech ) ने कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर नया दावा किया है. कंपनी का कहना है कि अगर वैक्सीन के तीन शॉट लगवा लेते हैं, तो ये ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ कारगर होगा.
BioNTech के चीफ मेडिकल ऑफिसर Ozlem Tuereci ने बुधवार को बताया कि दो डोज लगवाते हैं तो ये प्राथमिक रक्षाकवच है, संक्रमण का खतरा हो सकता है, इसलिए वैक्सीन की तीन डोज लगवानी चाहिए. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी दावा किया गया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट को देखते हुए फाइजर मार्च 2022 तक वैक्सीन बना लेगी.
कुल मिलाकर जितने भी वैक्सीनमेकर हैं, उनमें फाइजर पहली कंपनी है. जिसने ये दावा किया है कि उनका वैक्सीन ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ कारगर होगा. फाइजर वैक्सीन की तीसरी डोज का ओमिक्रॉन वैरिएंट से जुड़े ब्लड सैंपल पर असर वैसा ही दिखा, जैसा चीन में मिले वायरस के वैरिएंट पर दो डोज देने के बाद दिखा था. ओमिक्रॉन वैरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पिछले महीने मिला था. इसके बाद हांगकांग समेत दुनिया के 57 देशों में अब तक फैल चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वैरिएंट को 26 नवम्बर को चिंताजनक घोषित कर चुका है. जापान से लेकर अमेरिका और समूचे यूरोप में इस वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका की लैब का दावा था अलग
दक्षिण अफ्रीका में मौजूद अफ्रीका हेल्थ रिसर्च इंस्टीट्यूट ने फाइजर वैक्सीन को लेकर अपनी स्टडी में दावा किया था कि फाइजर वैक्सीन की दो डोज का ओमिक्रॉन पर असर आंशिक तौर पर ही है.इस स्टडी में एक बात और भी सामने आई थी कि जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली थीं और पहले से इंफेक्शन था, उन ज्यादातर मामलों में वैरिएंट को बेससर कर दिया गया.
वहीं कई वैक्सीनमेकर जिनमें मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर शामिल हैं. ये सभी अगले कुछ सप्ताह के अंदर इस ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर अपना डाटा शेयर करेंगे.