देश में कोरोना महामारी के फैलते प्रकोप के बीच पीएम नरेंद्र मोदी उच्च स्तरीय बैठक की. इस समीक्षा बैठक में पीएम मोदी के साथ कैबिनेट सेक्रेटरी, पीएम मोदी के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव डॉ. विनोद पॉल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे हैं. इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीनेशन अभियान को लेकर चर्चा की गई. वहीं देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर एहतियात को लेकर भी मीटिंग में बातचीत की गई.
पीएम ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जन भागदारी और जन आंदोलन जारी रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि देश भर में कोरोना महामारी और उसके वैक्सीनेशन संबंधी स्थिति का जायजा भी लिया गया. पीएम ने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, कोविड के प्रति जरूरी नियम का पालन करने के साथ साथ समय पर वैक्सीनेशन ही सबसे जरुरी उपाय है.
जानकारी के मुताबिक आगामी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक लोगों के बीच 100 फीसदी मास्क का उपयोग, व्यक्तिगत स्वच्छता और सार्वजनिक स्थानों/कार्यस्थलों पर सैनेटाईजेशन को लेकर एक विशेष अभियान भी चलाया जाएगा.
Reviewed the COVID-19 and vaccination related situation across the country. Reiterated the importance of the five fold strategy of Testing, Tracing, Treatment, Covid-appropriate behaviour and Vaccination as an effective way to fight the global pandemic. https://t.co/WjOtjfCXm3
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2021
पीएम ने आने वाले दिनों में कोरोना को लेकर अस्पतालों में बेड, टेस्टिंग, और समय पर अस्पताल में भर्ती इत्यादि को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी बात की. पीएम मोदी ने स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करते हुए किसी भी परिस्थिति में कोरोना मृत्यु दर को रोकने में ध्यान देने के निर्देश दिए.
सीएम उद्धव ने बुलाई कैबिनेट बैठक
महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर कोविड के लिए सख्त दिशानिर्देशों को लागू करने का निर्णय लिया है. यह सभी निर्देश सोमवार शाम 8 बजे से लागू हो जाएंगे. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को ही रात में निकलने की अनुमति रहेगी. वहीं होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाना प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि पैकिंग सुविधा चालू रहेगी. इसके अलावा महाराष्ट्र में सभी पार्क बंद रहेंगे. साथ ही थियेटर भी बंद रहेंगे. फैसले में निर्देश हैं कि यहां किसी भी बड़े शूट के लिए भी अनुमति नहीं रहेगी. वहीं उद्योग के लिए जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी. मुंबई में शनिवार को कोरोना के 9,090 नए मामले सामने आए थे और 27 मौतें दर्ज की गई थीं जिसने सक्रिय मामलों को 62,187 तक पहुंचा दिया है.
देश में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप
कोरोना के लोकर वैक्सीनेशन अभियान जारी है लेकिन फिर भी देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 93,249 नए मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना के चलते 513 लोगों की मौत हुई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 60,048 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 1,24,85,509 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कोरोना से देश में अबतक ठीक होने वालों का आंकड़ा 1,16,29,289 हो गया है. वहीं देशभर में सक्रिय मामलों की बात करें तो यह संख्या 6,91,597 है. कोरोना ने देश में अबतक 1,64,623 लोगों की जान ली है. अबतक कुल 7,59,79,651 कोरोना वैक्सीन डोज दी गई है.
आ सकते हैं 1.4 करोड़ से ज्यादा मामले
कोरोना वायरस का मौजूदा ट्रेंड डराने वाला है. बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) के एक अनुमान के मुताबिक जिस तरह से मौजूदा समय में कोरोना के मामले सामने आए रहे हैं. अगर यह सिलसिला जारी रहा तो मई महीने के अंत तक देश में कोरोन संक्रमितों के संख्या 1.4 करोड़ के पार हो सकती है. इस दौरान केस लोड करीब 3.2 लाख होगा.