scorecardresearch
 

कोरोना की तीसरी लहर से पहले मंथन, PM मोदी बोले- जल्द शुरू हों नए ऑक्सीजन प्लांट्स

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ये ऑक्सीजन प्लांट्स जल्द से जल्द शुरू हो जाएं. इस दौरान अधिकारियों ने पीएम को बताया कि वे ऑक्सीजन प्लांट्स के जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए संबंधित राज्य सरकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं.

Advertisement
X
PM Modi chairs high level meeting on oxygen supply
PM Modi chairs high level meeting on oxygen supply
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑक्सीजन प्लांट्स के लिए 8000 कर्मचारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग
  • पीएम मोदी बोले- जल्द शुरू किए जाएं ये प्लांट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावनाओं से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को अहम बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी को जानकारी दी गई कि ऑक्सीजन संकट को कम करने के लिए देश में 1500 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स लगाए जा रहे हैं. इन ऑक्सीजन प्लांट्स से 4 लाख से अधिक ऑक्सीजन युक्त बेड में सप्लाई की जा सकेगी. 

Advertisement

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ये ऑक्सीजन प्लांट्स जल्द से जल्द शुरू हो जाएं. इस दौरान अधिकारियों ने पीएम को बताया कि वे ऑक्सीजन प्लांट्स के जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए संबंधित राज्य सरकारों के साथ लगातार संपर्क में हैं.

अस्पताल के कर्मचारियों को प्लांट्स के बारे में दी जाए ट्रेनिंग
पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि ऑक्सीजन प्लांट्स के संचालन और रखरखाव के बारे में अस्पताल के कर्मचारियों को पर्याप्त ट्रेनिंग दी जाए. उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित किया जाए कि हर जिले में प्रशिक्षित कर्मचारी मौजूद हों. 

8000 कर्मचारियों की दी जाएगी ट्रेनिंग
वहीं, अफसरों ने पीएम को बताया कि इसके लिए विशेषज्ञों ने ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया गया है. हमारा लक्ष्य देश में करीब 8000 व्यक्तियों ट्रेनिंग देने का है. 

Advertisement

बैठक में पीएम मोदी ने कहा, हमें स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर इन ऑक्सीजन प्लांट्स की कार्यप्रणाली का पता लगाने के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसी तकनीकी को स्थापित करना चाहिए. साथ ही पीएम ने अधिकारियों को राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया, ताकि ये प्लांट्स जल्द से जल्द शुरू हो सकें और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जुड़ी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हों. 

बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल
देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, कैबिनेट सचिव, स्वास्थ्य सचिव, एमओएचयूए सचिव और अन्य प्रमुख अफसर मौजूद रहे. 

 

Advertisement
Advertisement