scorecardresearch
 

कोरोना वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की वो टॉप कंपनियां, जिनके दौरे पर हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के तीन टॉप वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग फार्मा कंपनियों के दौरे पर हैं. ये कंपनियां न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के टॉप वैक्सीन कंपनियों में गिनी जाती है और अबतक कई बीमारियों के अरबों डोज वैक्सीन का निर्माण कर चुकी हैं.

Advertisement
X
सीरम इंस्टीट्यूट में पीएम मोदी (फोटो-सीरम)
सीरम इंस्टीट्यूट में पीएम मोदी (फोटो-सीरम)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ZyCoV-D, Covaxin, Covishield बाजार में आने को तैयार
  • अंतिम चरण में कोरोना वैक्सीन की टेस्टिंग
  • अगले साल की पहली तिमाही में आ सकती है वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के तीन टॉप वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग फार्मा कंपनियों के दौरे पर हैं. ये कंपनियां न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के टॉप वैक्सीन कंपनियों में गिनी जाती हैं और अबतक कई बीमारियों के अरबों डोज वैक्सीन का निर्माण कर चुकी हैं. पीएम आज अहमदाबाद स्थित जायडस कैडिला, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे पर हैं. 

Advertisement

जायडस कैडिला

जायडस कैडिला अहमदाबाद से 20 किलोमीटर दूर स्थित चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. जायडस कैडिला कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जोर-शोर से लगी है. जायडस कैडिला ने घोषणा की है कि उसकी वैक्सीन ZyCoV-D के पहले फेज का ट्रायल पूरा हो चुका है और उसने अगस्त में दूसरे फेज का ट्रायल शुरू कर दिया था. कंपनी अब थर्ड फेज के टेस्टिंग की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक ये वैक्सीन अबतक 80 फीसदी कामयाब रहा है.

जायडस कैडिला ने कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए नेशनल बायोफार्मा मिशन, विराक और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के साथ समझौता किया है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जायकोव डी नाम से आ रही है. एक अनुमान के मुताबिक अगले साल मार्च तक जायडस कैडिला वैक्सीन इस्तेमाल के तैयार हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक जायडस कैडिला 17 करोड़ वैक्सीन बनाने की तैयारी कर रहा है. 

Advertisement

पीएम आज कंपनी के अधिकारियों से वैक्सीन की प्रोडक्शन, स्टोरेज, डिस्ट्रिब्यूशन और कीमत से जुड़े पहलुओं पर बात कर रहे हैं. 


भारत बायोटेक

भारत बायोटेक हैदराबाद में स्थित फॉर्मा कंपनी है और अभी कोरोना वैक्सीन के निर्माण में जोर-शोर में लगी है. भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन Covaxin के नाम से बाजार में आ रही है. इस वैक्सीन की लैब हैदराबाद से 50 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल चल रहा है. तीसरे फेज में कंपनी 26 हजार लोगों पर इस वैक्सीन का ट्रायल कर रही है. 

भारत बायोटेक दुनिया की जानी मानी बायोटेक कंपनी है. ये कंपनी कोरोना के अलावा चिकनगुनिया, जिका, कोलेरा, मलेरिया, पोलियो, टाइफाइड समेत कई बीमारियों का वैक्सीन बनाने में जुटी है. भारत बायोटेक अपनी संभावित कोरोना वैक्सीन Covaxin को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर तैयार कर रही है.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया

पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की टॉप वैक्सीन निर्माता कंपनियों में से एक है. ये कंपनी पोलियो, डिप्थीरिया, टेटनस, बीसीजी, हेपेटाइटिस बी, मीजेल्स के 1.5 अरब वैक्सीन बना चुकी है. 

सीरम इंस्टीट्यूट ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड इंस्टीट्यूट, फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन बना रही है.  सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड के नाम से अपनी कोरोना वैक्सीन मार्केट में लाने जा रही है. हाल ही में ऑक्सफोर्ड के विशेषज्ञों ने दावा किया था कि कंपनी की वैक्सीन 90 फीसदी तक प्रभावी है. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement