scorecardresearch
 

लॉकडाउन के ऐलान से लेकर 20 लाख करोड़ के पैकेज तक, अपने संबोधन में पीएम ने कब क्या कहा?

कोरोना संकट काल में पीएम मोदी ने वक्त-वक्त पर देश को संबोधित किया है, जहां उन्होंने लोगों के सामने अपनी बात रखी है. पीएम मोदी ने कब-कब क्या कहा, एक नज़र डालिए...

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना काल में फिर पीएम मोदी का संबोधन
  • शाम पांच बजे पीएम मोदी रखेंगे अपनी बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संकट काल में एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. सोमवार को शाम पांच बजे पीएम मोदी देशवासियों के सामने अपनी बात रखेंगे. कोरोना की दूसरी लहर जब कमजोर पड़ने लगी है, तब पीएम मोदी देश के सामने आ रहे हैं, ऐसे में उनके संबोधन पर हर किसी की नज़र है. 

कोरोना संकट काल में पीएम मोदी ने वक्त-वक्त पर देश को संबोधित किया है, जहां उन्होंने लोगों के सामने अपनी बात रखी है. पीएम मोदी ने कब-कब क्या कहा, एक नज़र डालिए...

•    19 मार्च 2020: कोरोना काल में पहली बार पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया. 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया, साथ ही शाम पांच बजकर पांच मिनट पर स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने का कहा गया.

•    24 मार्च 2020: पीएम मोदी ने कोरोना संकट के बीच 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया. हर किसी के घर के बाहर निकलने पर पाबंदी, जो जहां है वहीं रहने को कहा गया. 

•    3 अप्रैल 2020: पीएम मोदी ने 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर दीया-टॉर्च जलाने की अपील की, स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाने को कहा. 

•    14 अप्रैल 2020: कोरोना काल में पीएम मोदी का चौथा संबोधन हुआ, लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया. 

•    12 मई 2020: पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया. 

•    30 जून 2020: पीएम मोदी ने मुफ्त राशन की योजना का नवंबर तक विस्तार करने की बात कही.

•    20 अक्टूबर 2020: पीएम मोदी ने देश को संबोधित कर सावधानी बरतने की अपील की. त्योहारों के मौसम में अधिक सतर्क होने को कहा और जबतक दवाई नहीं, तबतक ढिलाई नहीं का मंत्र दिया. 

•    20 अप्रैल 2021: पीएम मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित किया. दूसरी लहर से लोगों को आगाह किया और साथ ही देशव्यापी लॉकडाउन की संभावनाओं को खारिज किया. 

•    7 जून 2021: पीएम मोदी एक बार फिर शाम पांच बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं. 

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन तब हो रहा है, जब देश में कोरोना की दूसरी लहर कुछ हदतक कमजोर पड़ी है. साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 


 

Advertisement
Advertisement