देश में कोरोना वायरस की ताजा लहर के कारण स्थिति काफी नाज़ुक हो गई है. हर दिन कोराना के नए मामलों के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पुर्तगाल दौरे को रद्द कर दिया है. अगले महीने मई में पुर्तगाल में भारत-ईयू समिट होनी थी, जिसमें पीएम मोदी को हिस्सा लेना था.
जानकारी के मुताबिक, पुर्तगाल में 8 मई को होने वाली 16वीं भारत-ईयू समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा नहीं लेंगे. देश में कोरोना के बढ़ते संकट के कारण ये फैसला लिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुर्तगाल के अलावा फ्रांस का भी दौरा करना था, जहां द्विपक्षीय वार्ता होनी थी. अभी फ्रांस के दौरे को आधिकारिक तौर पर रद्द नहीं किया गया है, बल्कि उसे टाल दिया गया है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संकट के शुरुआत से ही देश में हैं और अपने अधिकतम विदेशी दौरे उन्होंने रद्द किए हैं. हालांकि, पिछले महीने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश जब अपनी आजादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहा था, तब पीएम मोदी ने वहां का दौरा किया था. पीएम मोदी दो दिवसीय बांग्लादेश के दौरे पर गए थे.
कोरोना के चलते बिगड़े हालात, एक्शन में पीएम
पिछले करीब एक हफ्ते से भारत में हर रोज दो लाख से अधिक केस रिपोर्ट हो रहे हैं. देश के कई राज्यों के अस्पतालों में बेड्स की कमी है, ऑक्सीजन सप्लाई का भी संकट है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बैठकें कर रहे हैं और हालात जानने की कोशिश में हैं.
बीते दिन पीएम मोदी ने देश के बड़े डॉक्टर्स के साथ मीटिंग की थी, उसके अलावा पीएम मोदी ने वैक्सीन निर्माताओं के साथ भी चर्चा की थी. मंगलवार को भी पीएम मोदी की एक ऐसी ही मीटिंग और भी है.