प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. दिल्ली के एम्स अस्पताल में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन लगवाई. पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का डोज लगवाया. पीएम मोदी द्वारा वैक्सीन लेने पर अब हर जगह से रिएक्शन आ रहे हैं, हर कोई पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ कर रहा है फिर चाहे वो पक्ष में हो या फिर विपक्ष का हो.
राजनेताओं की आने लगी है प्रतिक्रिया..
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संकट के दौर में देश की अगुवाई कर रहे हैं और प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाकर देश को संदेश दिया है कि वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है.
शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने कोवैक्सीन का टीका लगवाया, जो अच्छी खबर है. इससे सभी तरह की शंकाएं दूर होंगी और लोग इस वैक्सीन को लगवाएंगे.
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की ओर से भी ट्वीट किया गया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की डोज लेकर देश को संदेश दिया है और वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया है.
क्या बोले एक्सपर्ट्स...?
मेदांता अस्पताल के प्रमुख डॉ. नरेश त्रेहान ने कहा कि एम्स अस्पताल में कोवैक्सीन का टीका ही लग रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वैक्सीन लगवाई है वो कोवैक्सीन ही है. पीएम मोदी के वैक्सीन लेने के बाद लोगों में भरोसा पैदा होगा और अधिक संख्या में लोग वैक्सीन लगवा पाएंगे.
डॉ. नरेश त्रेहान ने सलाह दी कि कोई भी व्यक्ति को एक ही वैक्सीन लगवानी चाहिए, यानी जिस वैक्सीन का पहला डोज लिया है, उसी वैक्सीन का दूसरा डोज भी लेना चाहिए.
आपको बता दें कि 1 मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. आज से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. देश के सरकार और प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन मिल रही है. सरकारी सेंटर पर मुफ्त और प्राइवेट सेंटर पर 250 रुपये में वैक्सीन लगेगी.