लोकल को वोकल करना जरूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना संकट ने हमें लोकल मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई चेन का महत्व समझाया है. पीएम बोले कि लोकल सिर्फ जरूरत नहीं, हम सभी की जिम्मेदारी है. लोकल को अब हमें अपना जीवन मंत्र बनाना होगा, आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए वोकल बनना होगा. पीएम ने कहा कि सभी लोग लोकल प्रोडक्ट खरीदें और उनका प्रचार भी करे.
इकोनॉमी को सुपर बूस्टर, पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान
COVID-19 has taught us the importance of local manufacturing, local markets and local supply chains.
Local saved us and supplied to our demands.
From now on, we must become vocal for the local products. We must not just buy it, but also advertise it. #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/yF6Eg6DwYB
— BJP (@BJP4India) May 12, 2020
सप्लाई चेन को बेहतर बनाना जरूरी
कोरोना संकट को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपना संकल्प मजबूत करना है ताकि आगे बढ़ सकें. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की मदद कर रहा है, ऐसे में हमें अपने प्रोडक्ट को दुनिया तक पहुंचाने के लिए सप्लाई चेन पर काम करना होगा. अगर सप्लाई चेन बेहतर होगी, तो हम अपना सामान आगे तक पहुंचा पाएंगे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...
पांच पिलर से बढ़ेगी भारत की ताकत
आत्मनिर्भर भारत के लिए पीएम मोदी ने कहा कि हमें अपने पांच पिलर को मजबूत करना होगा. इनमें इकॉनोमी, इंस्फ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम, डेमोग्राफी, डिमांड शामिल हैं, जिन्हें दुरुस्त करना होगा.
विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है- "आत्मनिर्भर भारत"
एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं।
इतनी बड़ी आपदा भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है, एक संदेश लेकर आई है, एक अवसर लेकर आई है। #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/jRy49EKUWB
— BJP (@BJP4India) May 12, 2020
आपदा को अवसर बनाना होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें इस आपदा को अवसर बनाना होगा. उन्होंने कहा कि जब भारत में कोरोना संकट आया तो यहां एक भी पीपीई किट नहीं बनती थी और ना ही एन-95 का मास्क बनता था. लेकिन आज भारत में दो लाख से अधिक मास्क और पीपीई किट बन रही हैं, ऐसे ही हमें इस अवसर को आगे बढ़ाना होगा.