scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना पर मुख्यमंत्रियों को PM मोदी का मंत्र- वैक्सीन की पूरी तैयारी, लेकिन बचाव रहे जारी

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 नवंबर 2020, 3:29 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के आठ सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम मोदी ने इस दौरान कोरोना वैक्सीन पर देश के प्लान की भी बात कही. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि दुनिया की हर वैक्सीन पर सरकार की नजर है, लेकिन अभी भी हमें सतर्कता बरतने पर ध्यान देना होगा. पीएम मोदी ने राज्यों से वैक्सीन वितरण पर प्लान देने की बात कही है.

कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बैठक कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बैठक

हाइलाइट्स

  • कोरोना संकट पर पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक
  • राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग ताजा स्थिति पर चर्चा
  • दुनिया की हर वैक्सीन पर सरकार की नजर: PM
  • मृत्य दर को घटाना हो राज्यों की प्राथमिकता: PM
3:29 PM (4 वर्ष पहले)

PM मोदी ने चेताया- कोरोना पर न कहना पड़े 'मेरी कश्ती भी वहां डूबी जहां पानी कम था'

Posted by :- Mohit Grover

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने चेताया- कोरोना पर न कहना पड़े 'मेरी कश्ती भी वहां डूबी जहां पानी कम था'

2:57 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी बोले- इस वक्त लापरवाही नहीं कर सकते

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि कोरोना से लड़ाई में हर कोई जारी है, अगर मुख्यमंत्रियों के पास कुछ और सुझाव हैं तो लिखित में उन्हें हमें दे दें. पीएम मोदी ने कहा कि देश में टेस्टिंग का नेटवर्क काम कर रहा है, देश में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई का काम चल रहा है. 
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पास अब पर्याप्त आंकड़ा है, ऐसे में तैयारी पूरी करनी होगी. शुरुआत में कोरोना के प्रति लोगों में खौफ था, तब लोग डर में आत्महत्या भी कर रहे थे. उसके बाद लोगों में एकदूसरे के प्रति संदेह हो रहा था. पीएम ने कहा कि अब लोग कोरोना को लेकर गंभीर होने लगे हैं, लेकिन कुछ हदतक लोगों को लगने लगा है कि ये वायरस कमजोर हो गया है. 
 

2:40 PM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन पर बोले पीएम मोदी- फ्रंटलाइन वर्कर्स होने चाहिए प्राथमिकता

Posted by :- Mohit Grover

ये भी पढ़ें: वैक्सीन पर बोले पीएम मोदी- फ्रंटलाइन वर्कर्स होने चाहिए प्राथमिकता, वितरण में बरती जाएगी पारदर्शिता

2:11 PM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन कब आएगी, इसका वक्त हम तय नहीं कर सकते हैं बल्कि ये वैज्ञानिकों के हाथ में है. पीएम मोदी ने मंगलवार को आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में ये बात कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग इस मसले पर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन किसी को राजनीति करने से नहीं रोका जा सकता है.
 

Advertisement
1:42 PM (4 वर्ष पहले)

बैठक में शामिल नहीं हुए पंजाब के सीएम

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना संकट पर हुई बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर शामिल नहीं हुए. इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक में बताया कि राज्य में अब सौ फीसदी RT-PCR टेस्ट हो रहे हैं. इसके अलावा अभी नाइट कर्फ्यू, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे मसलों पर भी एक्शन लिया जा रहा है. 

12:45 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम से ममता की अपील- केंद्र जारी करे GST बकाया

Posted by :- Mohit Grover

कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जीएसटी बकाये का मुद्दा उठाया है. ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि केंद्र सरकार को राज्यों का जीएसटी बकाये का पैसा जारी करना चाहिए.

12:21 PM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन वितरण पर उद्धव ने दी जानकारी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जानकारी दी कि उन्होंने एक टास्क फोर्स का गठन किया है, जो राज्य में कोविड वैक्सीन के वितरण पर काम कर रही है. इसके अलावा वो सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला के संपर्क में भी बने हुए हैं.

11:50 AM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह बोले- यूरोप-US में भी बढ़े केस, सावधान रहना जरूरी

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन से हुई. अमित शाह ने कहा कि यूरोप-अमेरिका में फिर से मामले बढ़े हैं, ऐसे में हमें सावधान रहना होगा. अमित शाह ने राज्यों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को अनिवार्य करने पर जोर देने को कहा. अमित शाह के बाद स्वास्थ्य सचिव ने आगामी दिनों की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और राजस्थान को विशेष सावधानी बरतनी पड़ेगी.
 

11:44 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली सीएम ने की 1000 अतिरिक्त ICU बेड्स की मांग

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मंगलवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए और उन्होंने केंद्र सरकार से राजधानी में 1000 अतिरिक्त आईसीयू बेड्स की मांग की है. साथ ही दिल्ली सीएम ने पीएम मोदी से प्रदूषण के मसले पर दखल देने की अपील की है.

Advertisement
11:09 AM (4 वर्ष पहले)

मुख्यमंत्रियों संग पीएम की बैठक जारी, शाह भी साथ

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना पर बैठक जारी है. इस बैठक में अमित शाह भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय की ओर से बैठक की तस्वीरें जारी की गई हैं. 

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच कोरोना संकट पर बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं. सबसे पहले अमित शाह अपनी बात रखेंगे, जिसके बाद सभी राज्यों के मुख्यमंत्री बात करेंगे. अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा.

10:14 AM (4 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में मुख्यमंत्रियों संग पीएम की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहली बैठक में कुल आठ राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. जिनमें केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ शामिल हैं.

9:58 AM (4 वर्ष पहले)
8:23 AM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन में पहली प्राथमिकता भारत: सीरम इंस्टीट्यूट

Posted by :- Mohit Grover

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन मैन्युफैक्चर में से एक सीरम इंस्टीट्यूट का कहना है कि वैक्सीन बनने के बाद सबसे पहले भारत की आपूर्ति को ही पूरा किया जाएगा. सीरम इंस्टीट्यूट के आदर पूनावाला ने कहा कि भारत के बाद अन्य देशों की जरूरत पूरी की जाएंगी.  सीरम इंस्टीट्यूट ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर AstraZeneca पर काम कर रहा है और भारत में उसका पार्टनर है. 

Advertisement
8:06 AM (4 वर्ष पहले)
7:19 AM (4 वर्ष पहले)

वैक्सीन के वितरण को लेकर पीएम की अहम बैठक

Posted by :- Mohit Grover

आज होने वाली दूसरी बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस बैठक में कोरोना वैक्सीन के वितरण पर मंथन किया जाएगा. देश में करीब पांच वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है और अभी तक सकारात्मक रिपोर्ट्स आ रही हैं. ऐसे में सरकार की ओर से वैक्सीन वितरण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. ये बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी. 


 

7:19 AM (4 वर्ष पहले)

मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी की दो बैठक लगातार

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे, जिन राज्यों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सुबह 10.30 बजे ये बैठक शुरू होगी, जिसमें केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. त्योहार के सीजन के बाद इन राज्यों में कोरोना के नए केस, मौतों की संख्या में उछाल देखने को मिला है. 

Advertisement
Advertisement