पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश में, गली-मोहल्लों में, जगह जगह पर लोग एक दूसरे की मदद करने के लिए आगे आए हैं. पीएम ने कहा कि कोई मास्क बना रहा है तो मजदूर भाई बहन उन स्कूलों की रंगाई पुताई कर रहे हैं जहां वो ठहरे हुए थे. पीएम ने कहा कि पिछले कुछ सालों ने बड़े उद्देश्यों के लिए जन भागीदारी की भावना बढ़ी है. पीएम ने कहा कि वे 130 करोड़ देशवासियों की इस भावना को नमन करते हैं.
डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए बनें कोरोना वॉरियर्स
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता अपनी भावना के अनुरूप देश के लिए कुछ करना चाहती है तो सरकार ने इसके लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है. इस प्लेटफॉर्म पर कोई शख्स अपनी सुविधा और इच्छा के मुताबिक योगदान दे सकता है. इस प्लेटफॉर्म का नाम है covidwarriors.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर लोग कोरोना से संघर्ष में अपना योगदान दे सकते हैं.
पढ़ें- बंगाल में स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा कोरोना, वायरस से सीनियर अधिकारी की मौत
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से तमाम सामाजिक संस्थाओं के वॉलंटियर्स, सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन को एक दूसरे से जोड़ दिया है. पीएम ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान देशवासियों ने जो संकल्प शक्ति दिखाई है, उससे भारत में एक नए बदलाव की शुरूआत हो गई है.
पढ़ें- मन की बात में बोले पीएम मोदी- लॉकडाउन ने बदला नजरिया, पुलिस की भी हो रही तारीफ
सवा करोड़ लोग पोर्टल से जुड़ें
पीएम ने कहा कि बहुत ही कम समय में इस पोर्टल से सवा करोड़ लोग जुड़ चुके हैं. इनमें डॉक्टर, आशा वर्कर, एएनएम नर्सेस शामिल हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि एनसीसी और एनएसएस के साथी भी इस प्लेटफॉर्म में शामिल हैं. ये लोग स्थानीय स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट प्लान बनाने वालों और उसकी पूर्ति में भी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे भी इस प्लेटफॉर्म से जुड़कर देश के कोविड वॉरियर्स बन सकते हैं.