देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन की स्थिति है. इसकी वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर हो रहा है, जिसकी झलक शेयर बाजार में भी दिख रही है. कोरोना के इस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिजनेस कम्युनिटी के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान सभी उद्योगपतियों से कोरोना वायरस की वजह से उद्योग जगत पर पड़ रहे प्रभावों के बारे में बातचीत करेंगे और अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुझाव भी लेंगे.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले बीते दिनों देश के मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी और मेडिकल की सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली थी.
देश में बढ़े कोरोना के मामले, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित, देखें हर राज्य की स्थिति
सीएम और स्वास्थ्य मंत्रियों से भी की बात
देश को संबोधित करने के अगले दिन पीएम मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से सीधी बात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी राज्यों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए सख्ती से कदम उठाने को कहा था, साथ ही केंद्र की ओर से मदद का आश्वासन दिया था.
कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था पर असर
जब से देश में कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं और सरकार की ओर से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, तभी से उद्योग जगत पर बड़ा असर पड़ा है. पिछले कुछ दिनों में शेयर बाजार लगातार गिरता जा रहा है, डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी कमजोर हो रही है. सोमवार को भी शेयर बाजार 2000 के करीब अंकों तक नीचे गिरा.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज के ऐलान की मांग की है और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए कदम लेने को कहा है.