scorecardresearch
 

कोरोना वायरस: इंग्लैंड में और सख्त होंगे नियम, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन करेंगे घोषणा

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इंगलैंड के लिए अलग प्लान तय करेंगे. ग्रेट ब्रिटेन के चारों देशों के पास यह अधिकार है कि वो कोरोना की रोकथाम के लिए अलग से नियम तय कर सकते हैं.

Advertisement
X
पीएम जॉनसन टीवी पर करेंगे सख्ती की घोषणा (फाइल फोटो- पीटीआई)
पीएम जॉनसन टीवी पर करेंगे सख्ती की घोषणा (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड में लागू होंगे सख्त नियम
  • प्रधानमंत्री जॉनसन करेंगे घोषणा
  • मार्च 2020 जैसी हो सकती है सख्ती

कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए इंगलैंड में वर्तमान प्रतिबंधों को और कड़ा किया जा सकता है क्योंकि देश कोरोना वायरस के नए प्रारूप (स्ट्रेन) से जूझ रहा है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज ही टीवी पर इस बात की घोषणा करेंगे. माना जा रहा है कि यह सख्ती मार्च 2020 की तरह हो सकती है. लंदन में 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट की तरफ से इस बात की पुष्टि की गई है. बता दें, 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट किसी भी ब्रिटिश पीएम का आधिकारिक निवास स्थान है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा है कि कड़े प्रतिबंधों की घोषणा होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. वहीं 10 डाउनिंग स्‍ट्रीट की तरफ से कहा गया है कि इस फैसले से राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा और लोगों के जीवन को बचाने में मदद मिलेगी.

दरअसल यह फैसला स्कॉटलैंड के उस घोषणा के बाद की गई है जिसमें कानूनी तौर पर मध्यरात्रि से कड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं. इसके तहत स्कूलों को भी बंद करने का फैसला किया गया है. इस पर वोटिंग के लिए हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटेन की संसद का निचला सदन, जैसे भारत में लोकसभा है) के सदस्यों को बुलाया गया है. 

देखें- आजतक LIVE TV

प्रधानमंत्री जॉनसन इंगलैंड के लिए अलग प्लान तय करेंगे. ग्रेट ब्रिटेन के चारों देशों के पास यह अधिकार है कि वो कोरोना की रोकथाम के लिए अलग से नियम तय कर सकते हैं. स्कॉटलैंड के अलावा उत्तरी आयरलैंड और वेल्स ने भी प्रतिबंध लागू कर रखे हैं. 

Advertisement

बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को चेतावनी दी थी कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए वर्तमान प्रतिबंधों को और कड़ा किया जा सकता है. क्योंकि देश कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जूझ रहा है. वायरस के नए प्रारूप के तेजी से फैलने के कारण शिक्षक संगठन कुछ हफ्ते के लिए देश भर में सभी स्कूलों को बंद करने की अपील कर रहे हैं.

बहरहाल, उन्होंने कहा कि आगामी हफ्तों में लोगों के लिए कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं क्योंकि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इस सप्ताहांत 57,725 की वृद्धि हुई. वहीं मृतकों की कुल संख्या बढ़कर करीब 75,000 हो गई. लॉकडाउन के बारे में पूछे जाने पर जॉनसन ने कहा कि प्रतिबंध और कड़े हो सकते हैं. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा हो सकता है अगले कुछ हफ्तों में हमें चीजों को और कड़ा करना होगा. मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. मेरा मानना है कि पूरा देश इससे सहमत है. हमें कई कड़े उपाय करने होंगे.

 

Advertisement
Advertisement