scorecardresearch
 

कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे PM मोदी, सर्दियों- त्योहारों के लिए देंगे टिप्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम में कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट के जरिए इस अभियान की शुरुआत करेंगे.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज जन आंदोलन की शुरुआत
  • पीएम मोदी ट्वीट के जरिए करेंगे जन आंदोलन की शुरुआत
  • सभी के द्वारा COVID-19 की एक प्रतिज्ञा ली जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी त्योहारों, ठंड के मौसम में कोरोना महामारी से बचाव के लिए आज जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ट्वीट के जरिए इस अभियान की शुरुआत करेंगे. यह अभियान आगामी त्योहारों और सर्दी के मौसम के साथ-साथ अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए खोले गए बाजार समेत अन्‍य चीजों को ध्‍यान में रखते हुए शुरू किया जा रहा है.

Advertisement

लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस अभियान को शुरू किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना से बचाव का हथियार मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और हाथ धोना है. इसी सिद्धांत का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर इन उपायों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के अभियान को शुरू किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को डरने की नहीं, सावधानी की आवश्यकता है. यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनचेतना की मुहिम चलाई जाएगी. सभी के द्वारा COVID-19 की एक प्रतिज्ञा ली जाएगी. 

बता दें कि कोरोना केस के लिहाज से भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है. भारत में कोरोना के 68 लाख से ज्यादा केस हैं. वहीं, एक लाख पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना के 9 लाख एक्टिव केस हैं. 58 लाख से ज्यादा लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में 78 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 963 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 83 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement