scorecardresearch
 

प्रियंका का वार- हमने बसें भेजीं तो इनकार किया, खुद भी नहीं किया इंतजाम

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजियाबाद में जुटी मजदूरों की भारी भीड़ पर प्रदेश सरकार को घेरा है. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा कि प्रदेश सरकार से खुद व्यवस्था नहीं हो रही है और हमारी मदद भी अस्वीकार कर दी.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर निशाना
प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर निशाना

Advertisement

  • गाजियाबाद में जुटी मजदूरों की भीड़
  • प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा

देश में लागू लॉकडाउन की तारीख बढ़ती जा रही है और इसी के साथ प्रवासी मजदूरों की मुश्किलें भी लगातार बढ़ ही रही हैं. सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में हैरान करने वाला नज़ारा सामने आया है, यहां श्रमिक ट्रेनों के रजिस्ट्रेशन के लिए हज़ारों मजदूर एक मैदान में जुटे. जो तस्वीरें सामने आईं उनपर अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ‘प्रवासी मजदूरों की भारी संख्या घर जाने के लिए गाजियाबाद के रामलीला मैदान में जुटी है. यूपी सरकार से कोई व्यवस्था ढंग से नहीं हो पाती, यदि एक महीने पहले इसी व्यवस्था को सुचारू रूप से किया जाता तो श्रमिकों को इतनी परेशानी नहीं झेलनी पड़ती.’

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कांग्रेस नेता ने लिखा, ‘कल हमने 1000 बसों का सहयोग देने की बात की, बसों को उप्र बॉर्डर पर लाकर खड़ा किया तो यूपी सरकार को राजनीति सूझती रही और हमें परमिशन तक नहीं दी. विपदा के मारे लोगों को कोई सहूलियत देने के लिए सरकार न तो तैयार है और कोई मदद दे तो उससे इंकार है’.

गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को 1000 बसें देने का प्रस्ताव रखा गया था, इन बसों को यूपी बॉर्डर पर खड़ा भी किया गया था. लेकिन, यूपी सरकार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और कहा था कि सरकार की ओर से पर्याप्त मात्रा में बसों का इंतजाम किया जा रहा था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

लॉकडाउन के इस संकट काल में प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार योगी आदित्यनाथ पर हमलावर रही हैं और उन्होंने कई बार मजदूरों की समस्या को लेकर यूपी सीएम को चिट्ठी भी लिखी है.

Advertisement

अगर गाज़ियाबाद से आई तस्वीरों की बात करें तो यहां से आज शाम कई ट्रेनें पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए रवाना होनी हैं. इसलिए हजारों की संख्या में मजदूर थर्मल स्क्रीनिंग और वेरिफिकेशन के लिए आए थे, देखते ही देखते यहां मजदूरों की संख्या हजारों में पहुंच गई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement