कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की ओर से लिखा गया, “कल विश्व साइकिल दिवस के मौके पर साइकिल कम्पनी एटलस की गाजियाबाद फैक्ट्री बंद हो गई. 1000 से ज्यादा लोग एक झटके में बेरोजगार हो गए. सरकार के प्रचार में तो सुन लिया कि इतने का पैकेज, इतने MoU, इतने रोजगार. लेकिन असल में तो रोजगार खत्म हो रहे हैं, फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं.’
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों की नौकरियां बचाने के लिए सरकार को अपनी नीतियां और योजना स्पष्ट करनी पड़ेगी.
गौरतलब है कि बीते दिनों ही यूपी सरकार की ओर से कई MoU साइन किए गए हैं और दावा किया गया है कि जो प्रवासी मजदूर संकट की घड़ी में वापस आए हैं उन्हें प्रदेश में ही काम दिया जाएगा. बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा सोशल मीडिया पर लगातार योगी सरकार के खिलाफ एक्टिव हैं और आरोप लगा रही हैं.
प्रियंका बोलीं- योगी सरकार की लापरवाही से युवाओं के सपनों पर लगा ग्रहण
इससे पहले प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती मामले को लेकर सरकार को घेरा था. प्रियंका ने लिखा था कि एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के युवाओं के सपनों पर ग्रहण लग गया. यूपी की सरकार की अव्यवस्था के चलते तमाम भर्तियां कोर्ट में अटकी हैं.
कोरोना संकट काल के बीच प्रियंका गांधी और यूपी सरकार कई बार आमने-सामने आए हैं, फिर चाहे वो मजदूरों को लेकर बसों का प्रबंधन हो या फिर यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की गिरफ्तारी का मामला हो.