कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज बुधवार को ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना महामारी से पैदा हुई आर्थिक तबाही में भी जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है.
...महामारी से पैदा हुई आर्थिक तबाही में भी जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है? 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 24, 2020
अपने अगले ट्वीट में प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस संकट के समय केंद्र सरकार ने जनता की जेब काटने का इतिहास रचा है. डीजल अब पेट्रोल के रेट को पार कर चुका है. जबकि दुनियाभर में कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट है. लूट का तरीका देखिए. सरकार हर दिन कुछ पैसे बढ़ाती है ताकि एक साथ 8 रुपये या 9 रुपये की लूट न दिखे.
इससे पहले आज बुधवार को भी ईंधन के दामों में वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. लगातार 18वें दिन भी डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई, हालांकि पेट्रोल के दाम में लगातार 17 दिन की बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े.
पेट्रोल और डीजल के दाम 17 दिन से लगातार बढ़ रहे थे. लेकिन आज 18वें दिन सिर्फ डीजल के दाम बढ़े और पेट्रोल की कीमत नहीं बढ़ी. बुधवार को डीजल के दाम में 48 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई.
इसे भी पढ़ें --- पहली बार डीजल हुआ पेट्रोल के पार, 80 रुपये के पास पहुंची कीमत
अब दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इस बढ़ोतरी के साथ ही देश में पहली बार डीजल, पेट्रोल से महंगा हो गया है. पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर है.
इसे भी पढ़ें --- दिल्ली: डीजल के बढ़ते दामों से खफा ट्रांसपोर्टर्स, कहा- सरकार को सौंप देंगे चाबी