scorecardresearch
 

प्रेग्नेंसी में भी करती रहीं काम, भारत के लिए बनाई पहली कोविड-19 टेस्ट किट

वायरोलॉजिस्ट मीनल दखावे भोसले ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के लिए अहम योगदान दिया है. भोसले ने वर्किंग टेस्ट किट तैयार किया है. अहम बात ये है कि भोसले अपने बच्ची को जन्म देने से कुछ घंटे पहले तक टेस्टिंग किट के काम को पूरा करने में लगी रहीं

Advertisement
X
प्रेग्नेंसी में भी नहीं भूली काम
प्रेग्नेंसी में भी नहीं भूली काम

Advertisement

  • मायलैब टेस्टिंग किट को मिली मंजूरी
  • ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना से करती रही काम

पुणे की वायरोलॉजिस्ट मीनल दखावे भोसले ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के लिए अहम योगदान दिया है. भोसले ने वर्किंग टेस्ट किट तैयार किया है. अहम बात ये है कि भोसले अपने बच्ची को जन्म देने से कुछ घंटे पहले तक टेस्टिंग किट के काम को पूरा करने में लगी रहीं.

भोसले ने वॉट्सऐप पर इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि वो सीनियर वायरोलॉजिस्ट हैं और मायलेब डिस्कवरी सॉल्यूशन्स प्रा. लि. में शोध और विकास विभाग की प्रमुख हैं. भोसले ने इस मिशन को जब पूरा किया तो वह नौ महीने की प्रेग्नेंट थीं और उनकी डॉक्टर ने कॉम्प्लिकेशन की रिपोर्ट दी थी. फरवरी के मध्य से ही भोसले ने Covid-19 टेस्टिंग किट पर काम करना शुरू किया था. प्रेग्नेंसी में सावधानी बरतनी थी इसलिए भोसले ने टेस्टिंग किट प्रोजेक्ट पर घर से ही काम करना जारी रखा.

Advertisement

indias-first-lady-who-created-testing-kit-for-kovid19_033020010159.jpg

भोसले ने 18 मार्च को बच्ची को जन्म दिया. उसी वक्त भोसले की टीम ने किट के वाणिज्यिक उत्पादन की मंजूरी के लिए NIV, ICMR, भारतीय FDA और ड्रग्स कंट्रोल अथॉरिटी CDSCO को सारे पेपर्स जमा कराए.

मायलैब के संस्थापक सदस्य और प्रबंध निदेशक हसमुख रावल कहते हैं, ‘हम भोसले और उनके समर्पण, कड़ी मेहनत को सलाम करते हैं. उन्होंने अपने स्वास्थ्य की देखभाल के साथ ही टीम सदस्यों के साथ लगातार काम करना जारी रखा.’

कोरोना से जुड़ी लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें...

रावल ने बताया, ‘मायलैब को इस फील्ड में 7 साल हो गए हैं और इसी तरह के प्रोडक्ट्स के लिए ICMR से पहले मंजूरी हासिल कर चुकी है. जैसे क्लास D में आने वाली मॉलीक्यूलर डायग्नॉस्टिक्स जिसे NAT कहा जाता है, निर्माण में सबसे मुश्किल होते हैं.’ रावल ने दावा किया कि दुनिया में तीन कंपनियों को ही ऐसे क्लास D उत्पादों के लिए लाइसेंस मिला हुआ है.

मायलैब के कॉर्पोरेशन कम्युनिकेशन हेड देबार्षि डे ने ईमेल पर संवाद के दौरान बताया, ‘भोसले टीम को लीड करती हैं और उन्होंने ही टेस्ट किट विकसित की. अभी भोसले C-सेक्शन डिलिवरी होने की वजह से अपने परिवार के साथ केयर पीरियड में हैं. मायलैब के साथ 2014 में जुड़ने से पहले भोसले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में 7 वर्ष तक कार्यरत रहीं.’

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

रावल से जब सवाल किया गया कि क्या सरकारी संस्थानों की ओर से इस किट के लिए विशिष्ट जरूरत जताई थी तो उन्होंने कहा कि ‘मेरी टीम किसी जरूरत या अलार्म बेल बजने का इंतजार नहीं करती. टीम ने अपने आप से इस पर काम करना शुरू कर दिया था. दुनिया में हर तरफ से कोरोना वायरस के खतरे की खबरें आ रही थीं.’

मायलैब में ही कार्यरत एक और वरिष्ठ महिला वायरोलॉजिस्ट ने बताया, ‘टेस्ट से सटीक परिणाम सामने आने के लिए संदिग्ध मरीज के स्वैब (पट्टी) सेम्पल से प्यूरीफाइड RNA का एक्सट्रैक्ट होना जरूरी है. इसके लिए मायलैब ने सिंथेटिक प्राइमर्स तैयार किए हैं जो RNA में कोरोना वायरस की पहचान में सफल रहते हैं.’

देबार्षि डे ने बताया, ‘मायलैब टेस्टिंग किट ने टेस्टिंग टाइम को जहां 7 घंटे से घटाकर ढाई घंटे कर दिया है वहीं इसकी कीमत महज 800 रुपए है जबकि इम्पोर्टेड किट की कीमत 2500 रुपए बैठती है.’

सरकार अभी मायलैब से किट नहीं खरीद रही: ICMR

इंडिया टुडे ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से संपर्क साध कर जानने की कोशिश की कि भारत सरकार या सरकारी लैब्स ने कितनी Covid-19 किट्स का आर्डर दिया है? इस पर ICMR में एपिडेमियोलॉजी और कम्युनिकेबल डिसीज विभाग के प्रमुख रमन आर गंगाखेडकर ने कहा, ‘अभी भारत में सरकारी लैब्स उन्हीं रीजेंट्स का इस्तेमाल कर रही हैं जो ICMR ने पहले से खरीदे हुए हैं. इसके अलावा 34 लाख प्रॉब्स, एक लाख रोश किट्स का दो हफ्ते पहले रीजेंट्स की कमी को देखते हुए आर्डर दिया गया था. ये संभव है कि प्राइवेट लैब्स मायलैब की किट का इस्तेमाल कर रही हों.’

Advertisement

क्या मायलैब किट्स ने ICMR के मापदंडों को पास कर लिया है, इस पर गंगाखेडकर ने कहा, ‘ICMR ने मायलैब्स Covid-19 टेस्टिंग किट के उत्पादन और बिक्री के लिए मंजूरी दे दी है. लेकिन ICMR को ये सूचना नहीं है कि मायलैब किसे इसे बेच रही है.’

Advertisement
Advertisement