Punjab: Migrant workers hold a protest at Bypass road in Amritsar. A migrant, Pulkit says, "Yesterday, our health screening was done. We boarded a bus also, but were told that our train has been cancelled. We are forced to stay on road now. We request Government to send us home". pic.twitter.com/wvkBwaWC7x
— ANI (@ANI) May 29, 2020
अमृतसर में प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने कहा कि गुरुवार को उनकी हेल्थ स्क्रीनिंग की गई, बस में बैठाकर स्टेशन ले जाया गया लेकिन फिर कहा गया कि ट्रेन रद्द हो गई है. तब से हम सड़क पर ही रुके हुए हैं, हम चाहते हैं कि सरकार हमें तुरंत घर भेजे.
गौरतलब है कि प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर कई तरह की मुश्किलें सामने आ रही हैं. इसी को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार मजदूर प्रदर्शन भी कर चुके हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अमृतसर जैसी ही घटना कुछ दिन पहले मुंबई में हुई थी, जब बांद्रा के पास हजारों मजदूर यूपी आने के लिए इकट्ठा हो गए थे. लेकिन अंतिम वक्त में राज्य सरकार और रेलवे के बीच कम्युनिकेशन गैप होने की वजह से तीन ट्रेनें रद्द हो गईं. जिसकी वजह से मजदूरों की काफी परेशानी हुई.
इसके अलावा ट्रेन के लिए रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, स्टेशन तक पहुंचने और फिर ट्रेन में खाने-पीने को लेकर लगातार मजदूरों की ओर से शिकायत की जा रही हैं. इतना ही नहीं, बीते दिनों ट्रेन के भटक जाने की खबर से रेलवे की काफी किरकिरी हुई थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
आपको बता दें कि प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई जारी है. सर्वोच्च अदालत ने सभी राज्य सरकारों से प्रवासी मजदूरों की वापसी और देखभाल पर ब्लूप्रिंट मांगा है. तो वहीं केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि अबतक 91 लाख मजदूर वापस लाए जा चुके हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें