scorecardresearch
 

क्वारनटीन होने के लिए रेलवे ने तैयार किए 'आइसोलेशन कोचेज', गर्मी में कूलर की खास व्यवस्था

रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा है ''रेलवे अपने सभी संसाधनों को कोविड महामारी से लड़ने के लिए लगा रही है, महाराष्ट्र के नंदुरबार में आइसोलेशन कोच शुरू कर दिए गए हैं. जहां कोविड मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.''

Advertisement
X
रेलवे द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन कोचेज
रेलवे द्वारा तैयार किए गए आइसोलेशन कोचेज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आइसोलेशन कोच में कोरोना संक्रमितों को रखा जाएगा
  • गर्मी की सुविधाओं का रखा गया है खास ख्याल
  • दिल्ली सरकार ने रेलवे को दोबारा पत्र लिखा

देश में विकराल रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में केंद्र सरकार, राज्य सरकार, उनके विभाग अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. बढ़ते कोविड मरीजों के बिस्तरों की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने रेलवे कोचेज का सहारा लेने का निर्णय लिया था. जो अब धरातल पर उतरने लगा है. आइसोलेशन कोचेज की शुरुआत महाराष्ट्र से शुरू हो चुकी है. इस पर जानकारी देते हुए रेल मंत्री पियूष गोयल ने कहा है ''रेलवे अपने सभी संसाधनों को कोविड महामारी से लड़ने के लिए लगा रही है, महाराष्ट्र के नंदुरबार में आइसोलेशन कोच शुरू कर दिए गए हैं. जहां कोविड मरीजों को भर्ती किया जा रहा है.''

Advertisement

इन आइसोलेशन कोचेज में गर्मी न लगे, इसका भी ध्यान रेलवे ने बड़े अच्छे से रखा है. इसके लिए रेलवे ने हर खिड़की के बाहर कूलर लगवाए हैं. जिससे कि मरीजों के लिए आइसोलेशन में अपने दिन काटना भारी न पड़े. इसके अलावा रेलवे ने कोचेज की छतों को गर्मी से बचाने के लिए उनके ऊपर जूट के बोरी-बिस्तर लगा दिए हैं.

आइसोलेशन कोचेज में गर्मी का रखा गया है खास ख्याल
आइसोलेशन कोचेज में गर्मी का रखा गया है खास ख्याल

दिल्ली सरकार ने भी रेलवे से रिक्वेस्ट की है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आइसोलेशन कोचेज मुहैया करवाए जाएं. दिल्ली सरकार ने रेलवे को पत्र लिखकर रेलवे के कोचेज में 5 हजार बिस्तरों की मांग की है जिसके साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी हो. रेलवे द्वारा तैयार किए जा रहे कोचेज में ऑक्सीजन से लेकर कोरोना में आवश्यक हर स्वास्थ्य सुविधा का ध्यान रखा जाएगा.

Advertisement
रेलवे कोचेज में हर स्वास्थ्य सुविधा का रखा जाएगा ख्याल
रेलवे कोचेज में हर स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था की गई है

रेलवे केवल आइसोलेशन कोचेज पर ही काम नहीं कर रही बल्कि रेलवे का काम अब ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए भी किया जाएगा. अब रेलवे ने भी अपनी रोल ऑन रोल ऑफ स्कीम के तहत लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के क्रायोजेनिक टैंकरों के माध्यम से परिवहन की अनुमति दे दी है. अब देश के अलग-अलग हिस्सों में रेलवे के माध्यम से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को पहुंचाया जा सकेगा. रेलवे ने ये फैसला महाराष्ट्र सरकार और प्रधान सचिव की रिक्वेस्ट के बाद लिया है.

 

Advertisement
Advertisement