scorecardresearch
 

राजस्थान में कोरोना विस्फोट: 28 मौत, 5 हजार से अधिक नए मामले आए सामने 

देश के साथ ही राजस्थान में भी कोरोना के आंकड़े डराने लगे हैं. ये पहला मौका है, जब पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना  संक्रमण ने 28 लोगों की जान ली है. वहीं कोरोना के नए केसों की संख्या भी नए रिकॉर्ड दर्ज कर रही है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 24 घंटे में सामने आए 5,528 नए मामले
  • राजधानी जयपुर में मिले 989 नए केस 
  • राज्य में 40 हजार 690 पहुंचे कुल एक्टिव केस

राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में 5 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं 28 लोगों की मौत हो गई. मौत के ये आंकड़े डराने वाले हैं. क्योंकि ये पहला मौका है, जब कोरोना संक्रमण की वजह से एक दिन में इतने लोगों की जान गई है. 

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 5,528 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राजधानी जयपुर में 24 घंटे में 989 नए कोरोना संक्रमित केस मिले हैं. इसके साथ ही राजस्थान में कुल एक्टिव केसों की संख्या पहली बार 40 हजार का आंकड़ा पार करते हुए 40 हजार 690 पहुंच गई है. इससे पहले सोमवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 5 हजार 771 नए मामले सामने आए थे, वहीं 25 लोगों की जान चली गई थी. मंगलवार को भले ही नए मामलों की संख्या में कमी आई है, लेकिन मौत के आंकड़े बढ़ने से राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई हे. 

बता दें कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस महीने की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था. इस पत्र के माध्यम से पीएम मोदी से आग्रह किया गया था, कि 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को भी कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाए. ​बता दें कि अब तक केंद्र सरकार ने देश में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोरोना वायरस टीकाकरण की अनुमति दी है. 

Advertisement

सीएम अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीनेशन पर आयु सीमा का प्रतिबंध हटाने की मांग की थी. सीएम अशोक गहलोत ने  पत्र में लिखा था कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इसे रोकने के लिए सभी को टीका लगना चाहिए. इसके साथ ही निजी हॉस्पिटल में भी कोरोना टीकाकरण के लिए अनुमति दिए जाने की मांग भी की थी. 

 

Advertisement
Advertisement