scorecardresearch
 

Rajasthan: कोरोना की जद में मुख्यमंत्री आवास, VVIP गाड़ी के ड्राइवर समेत 27 पॉजिटिव

राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. बीते 24 घंटे में राजस्थान में 5660 कोरोना मामले सामने आए हैं, वहीं एक की मौत हुई है. जयपुर की बात करें तो यहां 2377 केस दर्ज किए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. यहां VVIP गाड़ी के ड्राइवर समेत 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री आवास में 27 मिले कोरोना पॉजिटिव.   (Representative image)
राजस्थान के मुख्यमंत्री आवास में 27 मिले कोरोना पॉजिटिव. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में 24 घंटे में 5,660 कोरोना मामले सामने आए, 1 मौत
  • प्रदेश में कोरोना के 19,467 एक्टिव केस

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3 दिन पहले कोविड पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद एहतियातन 96 कार्मिकों के सैंपल लिए गए थे. इनमें 27 कार्मिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राजस्थान में कुल 5,660 कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं जयपुर में 2,377 केस दर्ज किए गए हैं. राजस्थान में इस समय 19467 एक्टिव केस हैं. वहीं 1 की मौत की खबर है.

Advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि देशभर में कोविड संक्रमण बहुत तेज गति से फैल रहा है. हम सभी लोगों को बार-बार आगाह कर रहे हैं कि घर से कम से कम और बहुत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें. प्रदेश में भले ही लॉकडाउन नहीं है, लेकिन सभी स्व-अनुशासित होकर लॉकडाउन की तरह ही व्यवहार करें. पूरी सतर्कता बरतें. 

गहलोत बोले- वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवा लें

सीएम ने कहा कि सभी लोग मास्क पहनने, हाथ धोने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने और भीड़भाड़ में न जाने के प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से और गंभीरता से पालन करें. वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवा लें.

उन्होंने कहा कि मेडिकल फ्रेटर्निटी भी पॉजिटिव आ रही है. हजारों की संख्या में डॉक्टर्स के संक्रमित होने की ख़बरें आ रही हैं. स्थिति चिंतनीय है, हम सभी को मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना है. जनता के सहयोग से ही हम इसमें कामयाब होंगे.

Advertisement
Advertisement