scorecardresearch
 

राजस्थान: गांव में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, गहलोत सरकार शुरू करेगी एंटीजन टेस्ट

शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण का असर दिखाई देने लगा है. इसे लेकर गहलोत सरकार ने एंटीजन टेस्ट को मंजूरी दे दी है. अभी तक इस टेस्ट को यह कहते हुए मना किया गया था, कि इसकी रिपोर्ट सही नहीं आती है. 

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RT-PCR टेस्ट किट पड़ रहीं कम 
  • ग्रामीण इलाकों में फैल रहा संक्रमण
  • सरपंचों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने अब राजस्थान में भी एंटीजन टेस्ट करने का फैसला किया है. अब तक राजस्थान में एंटीजेन टेस्ट पर पाबंदी थी. राज्य का कहना था यह टेस्ट सही नहीं है, मगर बड़े पैमाने पर कोरोना के मामले सामने आने के बाद RT-PCR टेस्ट किट कम पड़ रही हैं, इसके साथ ही जांच में भी देरी हो  रही है. 

Advertisement

राजस्थान में आज कोरोना के 16,487 मामले आए हैं और 160 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,03,017 हो गई है. जयपुर में आज सबसे ज्यादा 61 मौतें हुई हैं. वहीं जयपुर में आज कोरोना के 2918 मामले आए हैं.

जयपुर में आज कोरोना के मामले अचानक से कम हुए हैं. माना जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से यह संभव हो पाया है. हालांकि ग्रामीण इलाकों में कोरोना तेजी से फैल रहा है, लेकिन वहां जांच की सुविधा भी नहीं है. इसे देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य में एंटीजेन टेस्ट से कोरोना की जांच की इजाजत दे दी है. 


सरपंचों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण इलाकों में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर आज राज्य के सभी सरपंचों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. वहीं गांव में किस तरह से लॉकडाउन को मजबूत बनाकर स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाए इस बारे में विचार किया गया. राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए और गांव-गांव जाकर बीमार लोगों के सर्वे किए जाएं. दवाइयों के किट बांटने में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement