राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कोरोना संकट को देखते हुए स्थानीय निकायों के चुनाव स्थगित करने का फैसला लिया गया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए आदेश में कहा कि समय-समय पर कोरोना संक्रमण स्थिति की आयोग समीक्षा करेगा और यदि संभव हुआ तो 20 अक्टूबर 2020 से पहले भी चुनाव कराए जा सकते हैं. कोरोना सहित अन्य सुसंगत परिस्थितियों को देखते हुए चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया कि वर्तमान परिस्थितियों में राज्य निर्वाचन आयोग भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 के एवं 243 जेडए की शक्तियों का प्रयोग करते हुए 129 नगरीय निकायों के अगस्त, 2020 में होने वाले चुनाव 20 अक्टूबर तक स्थगित करने का आदेश देता है.
इसे भी पढ़ें ---- यूपी विधानसभा के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, गुरुवार से है सत्र
आयोग ने कहा कि इस दौरान चुनाव को लेकर समीक्षा भी की जाएगी और अगर ऐसा पाया गया कि 20 अक्टूबर से पहले भी चुनाव कराए जा सकते हैं तो चुनाव कराए जाएंगे.