राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को कोरोना के संबंध में नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक, 1 फरवरी से 10वीं और 12वीं के स्कूल जबकि 10 फरवरी से 6 से 9वीं के लिए स्कूल खुलेंगे. जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि स्टूडेंट्स के पास ऑनलाइन क्लास का विकल्प बना रहेगा.
इसके अलावा राज्य में बाजार, अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रात 10 बजे तक खुले रहेंगे. वहीं रविवार को जनता कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे राज्य में प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके अलावा सभी तरह की सभाओं के लिए लोगों की अधिकतम संख्या 100 तक रहेगी. बताया गया है कि नए दिशा निर्देश 31 जनवरी के बाद लागू होंगे.
बता दें कि राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8125 नए मामले सामने आए हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव पेशेंट्स की संख्या बढ़कर 80,488 हो गई है. वहीं शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमित 21 मरीजों की मौत हुई है. इनमें जयपुर और जोधपुर में 5-5 जबकि अजमेर में 2, बीकानेर में 2, बाड़मेर में 2, झालावाड़ में 2, उदयपुर, नागौर और करौली में एक-एक मरीजों की जान गई है.
(पीटीआई इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें