देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते ही अब वैक्सीनेशन पर जोर है. अधिक से अधिक लोगों को जल्दी वैक्सीन लग सके, इसके लिए दिन रात काम चल रहा है. वहीं एक मई से शुरू होने वाले तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. दो दिन में ही कोविन एप पर 2.28 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
देश भर में कुल टीकाकरण 15.21 करोड़ से अधिक हो गया है. वहीं आज रात आठ बजे तक पूरे देश में 20 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन दी गई. वहीं आज रात 9.30 बजे तक कोविन एप पर तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों का आंकड़ा 2 करोड़ 28 लाख से अधिक पहुंच गया है.
भारत सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज रात 8 बजे तक देश में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 15,21,05,563 है, जिसमें 93,85,676 संख्या उन हेल्थ वर्कर की भी है, जिन्हें प्रथम चरण के अभियान में कोरोना की वैक्सीन दी गई थी. वहीं दूसरे चरण में 61,89,635 को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
वहीं देश में 1,24,12,904 फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन की प्रथम डोज दी जा चुकी है. वहीं दूसरी डोज 67,04,193 फ्रंट लाइन वर्कर प्राप्त कर चुके हैं. वहीं 45 से 60 साल की उम्र सीमा वालों को 5,17,23,607 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 34,02,049 को दूसरी डोज दी गई है. वहीं 60 से अधिक उम्र वाले 5,18,72,503 बुजुर्गों को पहली डोज दी जा चुकी है, जबकि 1,04,14,996 बुजुर्ग हैं, जो वैक्सीन का दूसरा डोज प्राप्त कर चुके हैं.