देश में कोरोना की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है. पिछले तीन दिन से तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. देशभर में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है, ऑक्सीजन नहीं मिल रही है, दवाइयों की कमी भी आ रही है. इस बीच आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने एक बयान जारी कर कहा है कि ऐसे माहौल में देशविरोधी ताकतें फायदा उठाने की कोशिश करेंगी, उनसे सावधान रहने की जरूरत है.
दत्तात्रेय होसबोले ने बयान जारी कर रहा, "कोरोना महामारी दोबारा देश के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. अब लोग इससे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. सैकड़ों परिवारों ने अपने चाहने वालों को खोया है. आरएसएस उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है. स्थिति गंभीर जरूर है, लेकिन हम मजबूत हैं. आपदाओं से निपटने की हमारी ताकत, दुनियाभर में जानी जाती है. ये हमारा विश्वास है कि हम धैर्य बनाए रखकर, संयमित अनुशासन और आपसी समर्थन के बलबूते इस स्थिति से निपट लेंगे."
उन्होंने कहा, "इस बात की पूरी संभावना है कि विनाशकारी और भारत विरोधी ताकतें देश में नकारात्मकता और अविश्वास का माहौल बनाने के लिए इन परिस्थितियों का फायदा उठा सकती हैं. देशवासियों को इन हालातों से निपटने के लिए सकारात्मक प्रयास करने के अलावा इन विनाशकारी ताकतों से भी सावधान रहने की जरूरत है."
आरएसएस सरकार्यवाह ने कहा कि ऐसे हालात में मास्क पहनें, साफ-सफाई का ध्यान रखें, दूरी बनाए रखें, कार्यकर्मों में जाने से बचें और कोरोना रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू का पालन करें. उन्होंने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.