scorecardresearch
 

कंपनी का दावा, स्पूतनिक वी वैक्सीन डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ 90% असरदार

दुनिया के कई देशों में इस्तेमाल किए जा रहे रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी को लेकर निर्माता कंपनी ने दावा किया है कि यह डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ करीब 90 फीसदी प्रभावी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (AP)
सांकेतिक तस्वीर (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डिजिटल मेडिकल, वैक्सीन रिकॉर्ड के आधार पर आंकड़े
  • वायरस के ओरिजिनल स्ट्रेन पर करीब 92% असरदार था
  • रूस में 4 स्वदेशी वैक्सीन को मंजूरी, 55 लाख मामले दर्ज

कोरोना के खिलाफ जारी वैक्सीननेशन का काम जोरों पर है, लेकिन महामारी के लगातार आते नए वैरिएंट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है कि क्या वैक्सीन इन वैरिएंट्स पर असरदार है. इस बीच रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की निर्माता कंपनी ने दावा किया है कि यह डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ करीब 90 फीसदी प्रभावी है.

Advertisement

कंपनी के निर्माताओं की ओर से आज मंगलवार को कहा गया कि कोरोना का खतरनाक डेल्टा वैरिएंट पर यह वैक्सीन करीब 90 फीसदी प्रभावी है.

शॉट, जिसे रूस ने विदेश में सक्रिय रूप से बिक्री की है, पहले शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस के ओरिजिनल स्ट्रेन के खिलाफ करीब 92% असरदार पाया था.

रॉयटर्स ने समाचार एजेंसी RIA की रिपोर्ट के आधार पर बताया कि, मॉस्को के गामालेया इंस्टीट्यूट के उप निदेशक डेनिस लोगुनोव, जिन्होंने स्पूतनिक वी विकसित किया, ने बताया कि डेल्टा वैरिएंट की प्रभावकारिता आंकड़े की गणना डिजिटल मेडिकल और वैक्सीन रिकॉर्ड के आधार पर की गई थी.

डेल्टा वैरिएंट जिम्मेदार

रूसी अधिकारियों ने हाल के दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में उछाल के लिए संक्रामक डेल्टा वैरिएंट को जिम्मेदार ठहराया था, जिनका कहना था कि सभी नए मामलों में यह करीब 90% हिस्सा है, और रूस के कई लोगों की अनिच्छा के बावजूद वैक्सीनेशन किया गया था.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- यूके से लेकर डेल्टा तक, कोरोना के हर वैरिएंट पर कारगर है स्पूतनिक वैक्सीन

गामालेया इंस्टीट्यूट के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग के अनुसार, दुनियाभर के देशों ने डेल्टा वैरिएंट को लेकर खतरे का आगाह किया है.

करीब 14.4 करोड़ की आबादी वाले रूस ने चार स्वदेशी निर्मित वैक्सीन को मंजूरी दी है और महामारी की शुरुआत के बाद से करीब 55 लाख मामले दर्ज किए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement