scorecardresearch
 

राधा स्वामी सत्संग और सरदार पटेल कोविड सेंटर में आज से कोरोना मरीजों की भर्ती, ये होगी व्यवस्थाएं

राधा स्वामी सत्संग केंद्र और सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में 500-500 बेड्स की व्यवस्था की गई है. यहां मरीजों के इलाज से लेकर उनके खाने-पीने और दवाइयां तक सब फ्री मिलेगी.

Advertisement
X
कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राधा स्वामी सत्संग केंद्र में बन रहे कोविड सेंटर का दौरा किया था. (फोटो-PTI)
कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राधा स्वामी सत्संग केंद्र में बन रहे कोविड सेंटर का दौरा किया था. (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोनों जगहों पर 500-500 बेड्स की व्यवस्था
  • इलाज, दवाइयां, खाना-पीना फ्री ही रहेगा

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सोमवार को थोड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल, सोमवार से सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर एंड हॉस्पिटल और छतरपुर के राधा स्वामी सत्संग केंद्र कोरोना मरीजों के लिए खुल जाएंगे. इन दोनों ही जगहों पर सोमवार सुबह 10 बजे से मरीजों को भर्ती किया जाने लगेगा. इन दोनों ही जगहों पर कोरोना मरीजों के लिए 500-500 बेड की व्यवस्था की गई है.

Advertisement

हालांकि, यहां भर्ती होने वाले मरीजों के लिए कुछ शर्तें भी हैं. जैसे यहां मरीज सीधे आकर भर्ती नहीं हो सकेंगे. उन्हें डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर (DSO) की तरफ से रेफर किया जाएगा, तभी इन सेंटर पर मरीजों को भर्ती किया जाएगा. यहां आने के बाद मरीजों का फिजिकल टेस्ट भी होगा. उसके बाद उन्हें बेड अलॉट कर दिया जाएगा. यहां मरीजों के इलाज से लेकर दवाइयां और खाने-पीने की सुविधा फ्री रहेगी.

सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड केयर सेंटर को आईटीबी ने बनाया है. यहां मरीजों के लिए 500 बेड्स की व्यवस्था की गई है. आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे ने बताया कि 26 अप्रैल की सुबह 10 बजे से यहां मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी. यहां पर आईटीबीपी और दूसरे संगठनों के 50 से ज्यादा डॉक्टरों की एक टीम होगी, जो मरीजों का इलाज करेगी. इनके अलावा 80 से ज्यादा पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ भी यहां होगा.

Advertisement

सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड केयर सेंटर और राधा स्वामी सत्संग केंद्र दोनों ही जगह मरीजों के लिए काउंसलर की व्यवस्था भी की गई है, ताकि मरीजों को किसी तरह का स्ट्रेस ना हो. 

मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और राधा स्वामी केंद्र में कोरोना मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर कॉल कर मरीजों को अपनी जानकारी बतानी होगी. मरीज की जानकारी DSO ग्रुप में भेजी जाएगी. इसके बाद DSO की तरफ से मरीज की जानकारी भेजी जाएगी. सबकुछ चेक होने के बाद मरीज को भर्ती किया जाएगा. 

इन नंबरों पर करना होगा कॉल
011-26655547
011-26655548
011-26655549
011-26655949
011-26655969

 

Advertisement
Advertisement