सतना जिले के अमदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लेने के बाद चार छात्राएं एक के बाद एक बेहोश हो गईं. चारों छात्राओं की उम्र 12 से 14 साल के बीच है. ये .खेरवासानी माध्यमिक स्कूल की छात्राएं हैं. सभी को नई वैक्सीन कोर्बेवैक्स लगाई गई थी छात्राओं के अलावा दो अन्य बच्चों को खुजली की शिकायत हुई और बाद में 6 अन्य बच्चों को भी चक्कर आया.
बताया जा रहा है कि बेहोश होने के बाद इन छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद उन्हें मैहर के सिविल अस्पताल रेफर किया गया. इस बीच कलेक्टर, सीएमएचओ और जिला टीकाकरण अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. कुछ देर बाद दो बच्चों को खुजली की शिकायत हुई और 6 और बच्चों को चक्कर आया. इन सभी को भी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर है.
मिली जानकारी के मुताबिक खेरवासानी माध्यमिक की छात्राओं को कोर्बेवैक्स लगाने के लिए अमदरा अस्पताल बुलाया गया था. वैक्सीन लगाने के तुरंत बाद चार बच्चियां बेहोश हो गईं. इसके बाद दो अन्य बच्चों को खुजली की शिकायत हुई और बाद में 6 अन्य बच्चों को भी चक्कर आया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को सिविल हॉस्पिटल मैहर रेफर किया गया.
उधर, घटना की खबर लगने के बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीएमएचओ डॉ. एके अवधिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. चरण सिंह मौके पर पहुंचे और स्वास्थ्य जायजा लेने के बाद बच्चों का हालचाल लिया.
जानकारी के मुताबिक, खेरवासानी गांव में कुल 45 बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई गई थी. ड्रिप देने के बाद सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं. ब्लड प्रेशर और सभी जांच सामान्य पाई गई हैं. बावजूद इसके इन्हें जिला अस्पताल की मेडिकल टीम के ऑब्जर्वेशन में रखा गया.
लेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के बाद कुछ बच्चों को दिक्कत हुई है, मगर अब सभी की हालत खतरे से बाहर है. किस डॉक्टर की ड्यूटी थी और कौन गैरहाजिर था, इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट- योगीतारा)
ये भी पढ़ें