scorecardresearch
 

सीरम के CEO अदार पूनावाला ने भी ली वैक्सीन, बोले- कोविशील्ड बना ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का हिस्सा

अदार पूनावाला ने वैक्सीन लगवाते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, "मैं भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान लॉन्च करने के लिए सफलता की कामना करता हूं, ये मेरे लिए गर्व की बात है कि कोविशील्ड इस ऐतिहासिक प्रयत्न का हिस्सा है".

Advertisement
X
SII के CEO अदार पूनावाला ने भी ली कोरोना की वैक्सीन (फोटो- ट्विटर)
SII के CEO अदार पूनावाला ने भी ली कोरोना की वैक्सीन (फोटो- ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अदार पूनावाला ने भी ली कोविशील्ड वैक्सीन
  • 'ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बना कोविशील्ड'
  • भारत में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत

दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने वाली इंडियन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने भी शनिवार को कोरोना की वैक्सीन ली है. वैक्सीन लेने के बाद अदार पूनावाला ने कहा कि उन्हें गर्व है कि कोविशील्ड वैक्सीन इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बन गया है. 

Advertisement

अदार पूनावाला ने वैक्सीन लगवाते हुए अपनी एक वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, "मैं भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान लॉन्च करने के लिए सफलता की कामना करता हूं, ये मेरे लिए गर्व की बात है कि कोविशील्ड इस ऐतिहासिक प्रयत्न का हिस्सा है". 

अदार ने कहा कि इस वैक्सीन की सुरक्षा और असर की पुष्टि करते हुए मैंने अपने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ इस वैक्सीन को खुद लिया है. 

बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का भारत में उत्पादन किया है. भारत सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से इस वैक्सीन के 10 करोड़ डोज खरीद कर रही है. सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि वो भारत सरकार को 10 करोड वैक्सीन 200 रुपये प्रति डोज के हिसाब से भारत सरकार को दे रही है. सीरम के अनुसार खुले बाजार में वैक्सीन के एक डोज की कीमत 1000 रुपये होगी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

भारत ने शनिवार को दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की विशालता का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में 100 से भी ज्यादा ऐसे देश हैं जिनकी जनसंख्या 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगवा रहा है. यही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि विदेशों के मुकाबले भारत में मिलने वाली कोरोना वैक्सीन न सिर्फ सस्ती है बल्कि इसका स्टोरेज भी वहां की अपेक्षा आसान है.  

 

Advertisement
Advertisement