scorecardresearch
 

कोविडशील्ड बिल्कुल सेफ, सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया- आरोप लगाने वाले शख्स पर क्यों लिया एक्शन

सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से भरोसा दिलाया गया है कि कोविडशील्ड वैक्सीन पूरी तरह से ठीक है. चेन्नई के जिस व्यक्ति ने वैक्सीन से रिएक्शन होने का दावा किया था उसका कारण वैक्सीन नहीं था.

Advertisement
X
देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी है वैक्सीन का ट्रायल
देश के अलग-अलग हिस्सों में जारी है वैक्सीन का ट्रायल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोविडशील्ड को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट की सफाई
  • वैक्सीन पूरी तरह सेफ, चिंता की बात नहीं: सीरम

कोरोना संकट के बीच अब हर किसी की उम्मीदें वैक्सीन से ही हैं. भारत में कई वैक्सीन पर ट्रायल जारी है, इन्हीं में से एक सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविडशील्ड पर एक वालंटियर ने रिएक्शन होने का दावा किया है. जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने व्यक्ति पर सौ करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोका है. मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से वैक्सीन को लेकर जानकारी दी गई और कोविडशील्ड को पूरी तरह से सुरक्षित बताया गया.
 
सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से कहा गया है, ‘कोविडशील्ड वैक्सीन पूरी तरह से सेफ है. चेन्नई के जिस व्यक्ति ने रिएक्शन होने का दावा किया है, उसका वैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट से कोई लेना-देना नहीं है. फिर भी हम कहना चाहते हैं कि ट्रायल की प्रक्रिया के दौरान सभी नियमों का पालन किया गया है.’

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक, वैक्सीन के ट्रायल की इजाजत के लिए प्रक्रियाओं का पालन किया गया. जिसके बाद कमेटी ने इसकी इजाजत दी थी, तभी ट्रायल किया गया है. हम हर किसी को ये विश्वास दिलाते हैं कि जबतक वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होगी, तबतक आम लोगों के लिए इसे नहीं दिया जाएगा. 

कंपनी ने कहा कि वैक्सीन के बारे में इस तरह की जो गलत दावे किए जा रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए ही कंपनी ने आरोप लगाने वाले व्यक्ति को लीगल नोटिस भेजा है. ताकि कंपनी की छवि को नुकसान ना पहुंचे.

आपको बता दें कि भारत में अलग-अलग शहरों में वैक्सीन के ट्रायल चल रहे हैं. बीते दिनों चेन्नई में सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड के परीक्षण में भाग लेने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया कि उसे परीक्षण की वजह से गंभीर दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ा है. शख्स ने आरोप के साथ 5 करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति की मांग भी की है. इसी के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने मानहानि का दावा किया.

गौरतलब है कि देश में करीब आधा दर्जन वैक्सीन अलग-अलग ट्रायल स्टेज में हैं. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट समेत अलग-अलग वैक्सीन निर्माताओं की लैब का दौरा किया था और वैक्सीन को लेकर अपडेट लिया था. सरकार ने सभी राज्यों से भी वैक्सीन वितरण पर काम शुरू करने की बात कही है. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement