scorecardresearch
 

सोनिया की PM मोदी को चिट्ठी- एक वैक्सीन के 3 दाम कैसे? संकट के वक्त मुनाफाखोरी को बढ़ावा दे रहा केंद्र

सीरम इंस्टीट्यूट ने बीते दिन अपनी कोविशील्ड वैक्सीन के दाम जारी किए, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के लिए अलग-अलग दाम तय किए गए हैं. अब इसी मसले पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और केंद्र सरकार की वैक्सीन पॉलिसी पर सवाल खड़े किए हैं. 

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो: India Today)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो: India Today)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केंद्र की वैक्सीन नीति पर सोनिया का निशाना
  • पीएम मोदी को चिट्ठी लिख जताई आपत्ति

कोरोना वैक्सीनेशन के नए चरण की शुरुआत से पहले ही विवाद शुरू हो गया है. सीरम इंस्टीट्यूट ने बीते दिन अपनी कोविशील्ड वैक्सीन के दाम जारी किए, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के लिए अलग-अलग दाम तय किए गए हैं. अब इसी मसले पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और केंद्र सरकार की वैक्सीन पॉलिसी पर सवाल खड़े किए हैं. 

सोनिया गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि जब इस वक्त अस्पतालों में बेड्स, दवाई, ऑक्सीजन की कमी है, ऐसे वक्त में सरकार इस तरह की मुनाफाखोरी की इजाजत कैसे दे सकती है. सीरम इंस्टीट्यूट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के लिए वैक्सीन के अलग-अलग दाम तय किए हैं, इसे सीधा बोझ आम इंसान पर पड़ेगा. 

सोनिया गांधी ने कहा है कि राज्य सरकारों पर संकट बढ़ेगा और आम आदमी को वैक्सीन के लिए अधिक पैसा देना होगा. ऐसे में एक ही वैक्सीन निर्माता तीन तरह के रेट कैसे तय कर सकता है. सोनिया गांधी ने अपील की है कि केंद्र सरकार को अपनी इस नीति को तुरंत वापस लेना चाहिए, ताकि 18 साल से अधिक उम्र के लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवा सकें.

Advertisement

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन के नए चरण का ऐलान किया है, उसके तहत राज्य सरकार, प्राइवेट अस्पताल सीधे वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन ले सकेंगे. सीरम इंस्टीट्यूट ने बीते दिन अपनी जो रेट लिस्ट जारी की है, उसके मुताबिक राज्य सरकार को 400 रुपये प्रति डोज, प्राइवेट अस्पताल को 600 रुपये प्रति डोज और केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दी जाएगी. 

सोनिया गांधी से इतर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी गुरुवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि वह घर में क्वारनटीन हैं, लेकिन लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं. भारत में संकट सिर्फ कोरोना नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं. झूठे उत्सव, खोखले भाषण नहीं देश को समाधान दो. 

Advertisement

अन्य नेताओं ने भी उठाया सवाल
कांग्रेस के अलावा अन्य राजनीतिक दलों ने भी वैक्सीन के अलग-अलग दाम पर सवाल खड़े किए हैं. सुपरस्टार और नेता कमल हासन ने कहा है कि ऐसे संकट के वक्त में केंद्र सरकार ने वैक्सीन के दाम बढ़ा दिए हैं, ये शर्मनाक है और लोगों पर अधिक बोझ बढ़ाने जैसा है. बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी को ट्वीट कर लिखा है कि हजारों लोग आज कह रहे हैं हम सांस नहीं ले पा रहे हैं, धैर्य बनाए रखने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत है.  

 

Advertisement
Advertisement