scorecardresearch
 

तमिलनाडु में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.79 लाख के पार, 53 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

तमिलनाडु में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमिलनाडु में अब 5684 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चेन्नई में एक हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज
  • तमिलनाडु में अब तक 4571 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. देश में अब हर रोज 50 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं देश में तमिलनाडु कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में दूसरे नंबर पर है. तमिलनाडु में अब पांच हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. 

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

तमिलनाडु में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमिलनाडु में अब 5684 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 2,79,144 कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं. राज्य में फिलहाल 53,486 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें भी थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में लगातार लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा रही है. तमिलनाडु में अब 110 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है. राज्य में अब तक 4,571 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Advertisement

तमिलनाडु में चेन्नई कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है. चेन्नई में 1091 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु में अब तक 30,20,714 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement