देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. देश में अब हर रोज 50 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं देश में तमिलनाडु कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में दूसरे नंबर पर है. तमिलनाडु में अब पांच हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
तमिलनाडु में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमिलनाडु में अब 5684 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 2,79,144 कोरोना वायरस के मरीज सामने आ चुके हैं. राज्य में फिलहाल 53,486 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
वहीं तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतें भी थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में लगातार लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा रही है. तमिलनाडु में अब 110 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है. राज्य में अब तक 4,571 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
तमिलनाडु में चेन्नई कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है. चेन्नई में 1091 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा तमिलनाडु में अब तक 30,20,714 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.