देश भर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. भारत में अब कोरोना मरीजों की संख्या 28 लाख 36 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं, करीब 54 हजार लोग इस संक्रमण की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं और इसके बाद तमिलनाडु राज्य है. महाराष्ट्र में जहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 लाख से ज्यादा है, तो वहीं तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित साढ़े तीन लाख से अधिक है.
बता दें कि तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस के 5,986 नए मरीजों की पहचान हुई. वहीं, राज्य में गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 5,742 मरीज ठीक हुए, जबकि 116 और लोगों की इस महामारी से मौत हो गई. इन आंकड़ों के साथ ही राज्य में कोरोना केस 3,61,435 हो गए हैं. इनमें से अब तक 3,01,913 संक्रमित मरीज रिकवर हुए हैं, तो वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 53,283 है. तमिलानाडु में कोरोना से अब तक 6,239 मौतें हो चुकी हैं.
वहीं, तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस के 5,795 नए मामले रिपोर्ट हुए थे, जिसके बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,55,449 हो गया था. वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 13,165 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद इस महामारी की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,28,642 हो गई.
महाराष्ट्र में अब तक इस महामारी से 21,033 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4,46,881 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के 1,60,413 केस एक्टिव हैं. वहीं, कर्नाटक में बुधवार को कोरोना के 8642 नए मरीज सामने आए. इसमें से करीब 2800 मरीज सिर्फ बेंगलुरु से रहें. कर्नाटक में बुधवार को 24 घंटे में कोरोना से 126 मरीजों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पंजाब में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, शुक्रवार से लगेगा नाइट कर्फ्यू
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन बनाने में लगीं कई कंपनियां, जानें कहां तक पहुंची तैयारी